Panna News: अशासकीय विद्यालयो के लिए नवीन एवं नवीनीकरण मान्यता आवेदन प्रक्रिया शुरू

अशासकीय विद्यालयो के लिए नवीन एवं नवीनीकरण मान्यता आवेदन प्रक्रिया शुरू
जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के डीपीसी अजय गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अशासकीय विद्यालयों के लिए वर्ष २०२५-२६ सत्र के नवीन एवं नवीनीकरण मान्यता आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा इस संबंध में दिनांक ०२ दिसम्बर २०२५ को जो आदेश पत्र जारी किया गया है

Panna News: जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के डीपीसी अजय गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अशासकीय विद्यालयों के लिए वर्ष २०२५-२६ सत्र के नवीन एवं नवीनीकरण मान्यता आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा इस संबंध में दिनांक ०२ दिसम्बर २०२५ को जो आदेश पत्र जारी किया गया है इसके अनुसार जिन अशासकीय विद्यालयों को पहली बार मान्यता लेनी है या जिनकी मान्यता 31 मार्च 2026 को समाप्त हो रही है वह इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। यदि कोई विद्यालय कक्षा वृद्धि करना चाहता है या अपने स्कूल भवन को उसी ग्राम या वार्ड के किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर संचालन करना चाहता है तो उसे भी अनिवार्य रूप से मान्यता हेतु आवेदन करना होगा।

ध्यान रहे कि जो विद्यालय इस सत्र का नवीनीकरण नहीं कर पाएंगे उन्हें अगले सत्र 2026-27 के लिए नवीनीकरण आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क के अलावा विशेष शुल्क भी देना होगा। अशासकीय विद्यालय अपने आवेदन 04 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक आरटीइ एमपी मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन के दौरान विद्यालय भवन प्रशिक्षित शिक्षकों एवं आवश्यक संसाधनों की जिओ टैग वाली फोटो अपलोड करना अनिवार्य है साथ ही आरटीइ के मानकों का पालन भी आवश्यक होगा। डीपीसी ने बताया कि विस्तृत जानकारी एवं दिशा निर्देश जिले के जनपद या जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त किए जा सकते हैं।

Created On :   4 Dec 2025 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story