- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शासकीय क्वार्टर में निवासरत भृत्य...
Panna News: शासकीय क्वार्टर में निवासरत भृत्य के घर हुई चोरी, ताला तोडकर सोने-चांदी के जेवरात ले गए चोर

Panna News: शहर में लगातार सामने आ रही चोरियों की वारदातों से लोगों की चिंतायें बढ़ी हुई है। पन्ना शहर के छत्रसाल कालेज के विज्ञान भवन के पीछे शासकीय क्वार्टर में निवासरत राजस्व विभाग के एक भृत्य के सूने घर का ताला तोडकर अज्ञात द्वारा सोने-चांदी के जेवर चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी लखनलाल सेन पिता स्वर्गीय गयादीन सेन उम्र ५९ वर्ष निवासी ग्राम अमरी थाना गुनौर ने कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि वह सांइस कालेज के पीछे शासकीय आवास आई टाइप में परिवार के साथ रहता है। दिनांक २९ नवम्बर २०२५ को दोपहर ०२ बजे पत्नी बच्चो को लेकर शासकीय आवास में ताला लगाकर अपने पैतिृक गांव अमरी चला गया था। दिनांक ०१ दिसम्बर २०२५ को सुबह करीब १० बजे आया तो आवास के मुख्य दरवाजे में लगा ताला टूटा था घर के अंदर रखी गोदरेज अलमारी का लाकर टूटा था और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है।
इन आभूषणों की हुई चोरी
गोदरेज की अलमारी में रखे जो सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए है उसमें ०२ जोडी मंगलसूत्र सोने के वजनी कुल ०९ ग्राम, चांदी की ०२ जोड़ी पायल, ०४ जोड़ी बिछिया, ०३ नग संतान साते की चूडिय़ां शामिल है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट अज्ञात के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३३१(४), ३०५ तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   3 Dec 2025 12:17 PM IST












