Panna News: नेशनल हाईवे-39 की बदहाली, पर्यटक ग्राम मडला की राह पर जाम और खतरा

नेशनल हाईवे-39 की बदहाली, पर्यटक ग्राम मडला की राह पर जाम और खतरा
पन्ना-छतरपुर नेशनल हाईवे-39 पर सफर करना अब जोखिम भरा हो गया है। विशेषकर पर्यटक ग्राम मडला से शुरू होने वाला मार्ग और इससे लगी मनौर व भैरव टेक घाटी की हालत इतनी जर्जर है कि राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Panna News: पन्ना-छतरपुर नेशनल हाईवे-39 पर सफर करना अब जोखिम भरा हो गया है। विशेषकर पर्यटक ग्राम मडला से शुरू होने वाला मार्ग और इससे लगी मनौर व भैरव टेक घाटी की हालत इतनी जर्जर है कि राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग हर दिन इस खतरनाक घाटी में जाम लगता है जिससे घंटों आवागमन ठप हो जाता है।

खतरे की घाटी, टूटी सडक़और जाम की परेशानी

नेशनल हाईवे का वह हिस्सा जो पन्ना से शुरू होता है वह पूरी तरह से टूट चुका है। मनौर और भैरव टेक घाटियां खतरनाक स्थिति में हैं। यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और जाम लगना प्रतिदिन की बात हो गई है। यात्रियों और मालवाहक वाहनों को इस समस्या का खामियाजा भुगतना पड़ता है। स्थानीय लोग लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं लेकिन नेशनल हाईवे के अधिकारियों के आश्वासन केवल कागजी साबित हो रहे हैं मौके पर कोई काम नहीं हो रहा है।

पर्यटन को पलीता, खराब सडक से जूझ रहे देशी-विदेशी पर्यटक

मडला को पर्यटक ग्राम घोषित किया गया है और यह इलाका पन्ना टाइगर रिजर्व, पांडव फॉल व पन्ना के प्रसिद्ध मंदिरों के लिए प्रवेश द्वार है। इसके अलावा एनएमडीसी मझगवां के लिए भी यही मार्ग है। देश-विदेश से आने वाले पर्यटक जब इस खराब सडक़ से गुजरते हैं तो उन्हें निराशा होती है और इससे क्षेत्र की छवि भी खराब हो रही है। जर्जर सडक़ और प्रतिदिन के जाम के कारण पर्यटन पर भी बुरा असर पड़ रहा है। अधिकारियों की अनदेखी स्थानीय जनता के लिए भारी मुसीबत बन गई है और तत्काल इस मार्ग के जीर्णोद्धार की सख्त आवश्यकता है। इस संबध में जब नेशनल हाईवे ऑर्थिरिटी के अधिकारियों से सम्पर्क करना चाहा गया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।

Created On :   3 Dec 2025 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story