Panna News: बगैर लाइसेंस घरों से संचालित हो रहे फर्नीचर के अवैध कारखाने, वन विभाग की मिलीभगत के कारण सागौन विहीन हो रहा जंगल

बगैर लाइसेंस घरों से संचालित हो रहे फर्नीचर के अवैध कारखाने, वन विभाग की मिलीभगत के कारण सागौन विहीन हो रहा जंगल
बस्ती के घरों में आधा दर्जन से भी ज्यादा फर्नीचर के अवैध कारखाने संचालित हो रहे हैं। वन विभाग अगर योजना बनाकर जांच करे तो लाखों रुपए कीमत की सागौन की लकड़ी बरामद हो जाएगी। इन अवैध कारखानों के कारण शासन को न सिर्फ लाखों रूपए राजस्व की हानि हो रही बल्कि जंगल से बेशकीमती सागौन के पेड़ भी नदारद हो रहे हैं।

Panna News: बस्ती के घरों में आधा दर्जन से भी ज्यादा फर्नीचर के अवैध कारखाने संचालित हो रहे हैं। वन विभाग अगर योजना बनाकर जांच करे तो लाखों रुपए कीमत की सागौन की लकड़ी बरामद हो जाएगी। इन अवैध कारखानों के कारण शासन को न सिर्फ लाखों रूपए राजस्व की हानि हो रही बल्कि जंगल से बेशकीमती सागौन के पेड़ भी नदारद हो रहे हैं। अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग के अधिकारी-कर्मचारी स्वयं इन्हीं अवैध कारखानों से अपने घर और रिश्तेदारों तक को विभाग की धौंस दिखाकर लाखों रुपए का फर्नीचर मामूली कीमत पर दिलवाते है। इस एवज में इन अवैध कारखाने के संचालकों को विभाग की मौन स्वीकृति घर से अवैध कारखाने संचालित करने के लिए मिली हुई प्रतीत हो रही है। कुछ समय पूर्व ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के एक पूर्व उपसरपंच के यहां किराए से रह रहे चौकी पुलिस में पदस्थ आरक्षक का अवैध फर्नीचर पकडऩे की एवज में वन विभाग के एक कर्मचारी ने हजारों रुपए की वसूली की थी।

यही नहीं कुछ दिन पहले रैपुरा रोड में स्थित एक प्लाट की बिक्री हुई थी। प्लाट से लगी लगभग 30 एकड़ राजस्व की जमीन में हजारों पेड़ बगैर किसी शासकीय अनुमति के इन्हीं अवैध कारखानों से फर्नीचर बनाकर बेचें जा रहे हैं। इसकी शिकायत भी उक्त भू-स्वामी द्वारा स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों से लेकर मुख्यालय स्तर पन्ना तक की गई परंतु कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई। अभी शादी विवाह का सीजन होने के कारण घर में बने इन अवैध कारखानों में युद्ध स्तर पर फर्नीचर बनाने का काम चल रहा है। ऐसे में मोहन्द्रा में नये आये वन परिक्षेत्राधिकारी से स्थानीय लोगों को यह उम्मीद जगी है कि फर्नीचर के इन अवैध कारखानों पर न सिर्फ सख्ती से लगाम लगेगी बल्कि दिन प्रतिदिन कम हो रहे सागौन के पेड़ भी सागौन तस्करों से बचेंगे।

इनका कहना है

अवैध शिकार सहित सागौन की कटाई और फर्नीचर बनाने वाले इन अवैध कारखानों पर हम कार्रवाई करेंगे वन और वन्य जीव की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

राहुल मिश्रा, वनपरिक्षेत्राधिकारी दक्षिण वन मंडल मोहन्द्रा

Created On :   3 Dec 2025 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story