Panna News: ग्राम पंचायत बिसानी में बच्चों को प्रदान किये गये गर्म कपड़े

ग्राम पंचायत बिसानी में बच्चों को प्रदान किये गये गर्म कपड़े
वर्तमान में दिन-प्रतिदिन ठण्ड तेजी के साथ बढ रही है। ऐसे कुछ बच्चे ऐसे हैं जो आर्थिक अभाव के कारण विद्यालय बिना स्वेटर या गर्म कपडे पहनकर जाते थे। जिसे देखते हुए बिसानी पंचायत के स्टॉफ द्वारा नेक पहल करते हुए स्कूली बच्चों को स्वेटर व गर्म कपडे प्रदान किये गये।

Panna News: वर्तमान में दिन-प्रतिदिन ठण्ड तेजी के साथ बढ रही है। ऐसे कुछ बच्चे ऐसे हैं जो आर्थिक अभाव के कारण विद्यालय बिना स्वेटर या गर्म कपडे पहनकर जाते थे। जिसे देखते हुए बिसानी पंचायत के स्टॉफ द्वारा नेक पहल करते हुए स्कूली बच्चों को स्वेटर व गर्म कपडे प्रदान किये गये। वहीं गर्म कपडे पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बिसानी पंचायत के मजरा टोला में अलग-अलग विद्यालयों में अध्ययनरत 36 बच्चों को गर्म कपङे वितरित किये गये। स्कूली बच्चे स्वेटर, टोपा, मोजे और जूते पाकर प्रसन्न नजर आये। शाहनगर विकासखण्ङ के बिसानी में शासकीय प्राथमिक शाला मङैयन टोला में अध्ययनरत 20 बच्चों को एवं प्राथमिक शाला आदिवासी टोला में 16 बच्चों को स्वेटर व गर्म कपडे वितरित किये गये। इस अवस पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेन्द्र शर्मा, प्राधानाध्यापिका नीलम त्रिसौलिया सहित सियाराम चौधरी, कमलेश यादव, पूरन शर्मा, बीरू बाल्मीक सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।


Created On :   3 Dec 2025 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story