Panna News: कृषि महाविद्यालय लक्ष्मीपुर में लगाया विधिक जागरूकता शिविर

कृषि महाविद्यालय लक्ष्मीपुर में लगाया विधिक जागरूकता शिविर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा गत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से कृषि महाविद्यालय लक्ष्मीपुर में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में एड्स की रोकथाम के उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया।

Panna News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा गत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से कृषि महाविद्यालय लक्ष्मीपुर में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में एड्स की रोकथाम के उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन द्वारा छात्र-छात्राओं को एड्स बीमारी से बचाव के लिए रोकथाम ही बचाव है की तर्ज पर आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई। इसके अलावा शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह निषेध अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, यातायात नियम, साइबर क्राइम इत्यादि विधिक प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई। राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं, नि:शुल्क विधिक सहायता व सलाह, लोक अदालत एवं मध्यस्थता के लाभों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने की समझाईश भी दी।

जिला नोडल अधिकारी डॉ. जीतेन्द्र यादव द्वारा एड्स बीमारी एवं इसके फैलाव के कारणों तथा आवश्यक जांचए बचाव और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। एचआईव्ही एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में भी बताया गया। साथ ही एड्स के विभिन्न आयामों तथा एचआईव्ही एड्स पीडित व्यक्तियों के हितार्थ संचालित शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में परामर्शदाता प्रभात मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, अशोक कुशवाहा, अमर सिंह यादव, प्रशांत कुशवाहा एवं सलमान खान सहित महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।


Created On :   3 Dec 2025 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story