Panna News: रंजिशन बुराई के विवाद में मारपीट, तीन के विरूद्ध मामला दर्ज

रंजिशन बुराई के विवाद में मारपीट, तीन के विरूद्ध मामला दर्ज
कोतवाली पन्ना की चौकी मझगवां अंतर्गत ग्राम बडोर में रंजिशन बुराई पर से हुए विवाद मेें घर में घुसकर युवक के साथ लाठी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना विवाद की रिपोर्ट फरियादी दुर्ग सिंह यादव पिता रतन सिंह यादव उम्र ४२ वर्ष निवासी बडौर ने दर्ज कराई है।

Panna News: कोतवाली पन्ना की चौकी मझगवां अंतर्गत ग्राम बडोर में रंजिशन बुराई पर से हुए विवाद मेें घर में घुसकर युवक के साथ लाठी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना विवाद की रिपोर्ट फरियादी दुर्ग सिंह यादव पिता रतन सिंह यादव उम्र ४२ वर्ष निवासी बडौर ने दर्ज कराई है। फरियादी दुर्ग सिंह ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०२ दिसम्बर की रात ०८ बजे वह दरवाजे में खडा था तभी शंकर सिंह यादव जिससे पुरानी बुराई है।

अपने भतीजे पुष्पेन्द्र मुकेश उर्फ मुम्मकू यादव घर के सामने गाली-गलौंच करते हुए जा रहे थे मैंने पूछा तो विवाद करते हुए मारपीट के लिए दौडे तो मै भागकर घर के अंदर घुस गया। इसके बाद तीनों लोग घर के अंदर घुस आए और विवाद करते हुए गालियां देने लेगे मना किया तो लाठी से मारपीट और उसके भतीजों मुकेश और पुष्पेन्द्र पकडकर जमीन में पटक दिया। परिवार के सदस्यों और पडोसियों ने मौके पर आकर बीच-बचाव किया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३३३, २९६, ११५(२), ३५१(३), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।

Created On :   4 Dec 2025 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story