- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डीजे सामग्री जप्त, दो पर मामला...
Panna News: डीजे सामग्री जप्त, दो पर मामला दर्ज, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के उल्लंघन करने पर पुलिस ने की कार्रवाही

Panna News: कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन करते हुए तेज गति से डीजे बजाने के मामले मेें कोतवाली पुलिस की कार्रवाही सामने आई है। सोमवार दिनांक ०१ दिसम्बर को सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा इन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित मैरिज गार्डन के सामने सडक मार्ग में बिना अनुमति के वाहन में रखी डीजे सामग्री का उपयोग कर तेज गति से बजा रहे होने पर दो लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा डीजे सामग्री जप्त की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान कोतवाली पुलिस टीम को इस बात की सूचना प्राप्त हुई कि एक मैरिज गार्डन के सामने सडक मार्ग इन्द्रपुरी कॉलोनी पन्ना में अत्याधिक तीव्र गति से ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे का प्रयोग कर अत्याधिक कोलाहल किया जा रहा है। पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक उपनिरीक्षक ने दूरभाष पर तहसीलदार पन्ना अखिलेश प्रजापति पन्ना को इस संबंध में दी गई और तहसीलदार के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़े -शासकीय क्वार्टर में निवासरत भृत्य के घर हुई चोरी, ताला तोडकर सोने-चांदी के जेवरात ले गए चोर
जहां पर चार पहिया क्रमांक एमपी-१९-ई-३४३१ जिसमें डीजे रखकर जोर जोर से बज रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा बंद करवाया गया और डीजे यंत्र को संचालित कर रहे व्यक्ति से पूछताछ की जिसके द्वारा अपना नाम फिरोज खान पिता रमजान खान उम्र ३० वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला का होना बताया एवं गाडी चालक ने अपना नाम इमरान उर्फ गोलू खान पिता बफाती खान उम्र ३७ वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला का होना बताया। चालक से पूछने पर गाडी के कागजात नहीं होना बताया। डीजे संचालक फिरोज खान से पुलिस टीम द्वारा सक्षम अधिकारी अनुमति मांगी गई जो कि नही होने उसके द्वारा जानकारी दी जिस पर पुलिस टीम द्वारा डीजे संचालक और वाहन चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा २२३, मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा ७/१५ एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १३०(३) /१७७ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया साथ ही पुलिस ने चार पहिया वाहन में लगे दो मशीन डीजे दो नगा मिक्सर मशीन, ०६ साउण्ड बाक्स, ०१ नग स्टेपलाइजर ०१जनरेटर तहसीलदार की उपस्थिति में जप्त किया गया।
यह भी पढ़े -कलेक्टर ने कुंवरपुर में जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण, मझगांय समूह जल प्रदाय योजना की ली जानकारी
Created On :   3 Dec 2025 6:21 PM IST












