- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बस स्टैण्ड में सूने मकान पर चोरी का...
Panna News: बस स्टैण्ड में सूने मकान पर चोरी का प्रयास, किराएदार का मंगलसूत्र पार

Panna News: बस स्टैंड निवासी श्रीमती विद्या देवी थापक के सूने मकान पर 30 नवंबर और 1 दिसंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। हालांकि चोरों का यह प्रयास श्रीमती थापक के निवास से कोई सामान चुराने में सफल नहीं हो सका लेकिन इसी मकान में रहने वाले उनके किराएदार के घर से सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया गया। घटना के समय मकान मालकिन श्रीमती विद्या देवी थापक किसी कार्य से बाहर गई हुई थीं जिसके चलते घर सूना था। अज्ञात चोरों ने इसी बात का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़ दिया और चोरी करने की नीयत से प्रवेश किया। चोरों ने मकान मालकिन के निवास की तलाशी ली पर वहाँ से उन्हें कोई कीमती सामान हाथ नहीं लगा। इसके बाद चोरों ने मकान में किराए पर रहने वाले सौरभ द्विवेदी के कमरे को निशाना बनाया। श्री द्विवेदी भी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित बाहर गए हुए थे। चोरों ने उनके कमरे में रखे उनकी पत्नि के सोने के मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़े -डीजे सामग्री जप्त, दो पर मामला दर्ज, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के उल्लंघन करने पर पुलिस ने की कार्रवाही
पुलिस और डॉग स्क्वाड मौके पर
परिवारजनों को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण सुराग जुटाने के लिए फिंगरप्रिंट लिए हैं। डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया जिसने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में सूंघकर चोरों के संभावित रास्तों और सुरागों की जांच की।
Created On :   3 Dec 2025 6:24 PM IST













