Panna News: रैपुरा की नौ महिलाएं, एक वर्षीय बच्ची सहित चौदह मजदूर तीन दिनों से हैदराबाद की कंस्ट्रक्शन साइट में बंधक

रैपुरा की नौ महिलाएं, एक वर्षीय बच्ची सहित चौदह मजदूर तीन दिनों से हैदराबाद की कंस्ट्रक्शन साइट में बंधक
रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले मलघन ग्राम पंचायत के गांव चितारबरा के चौदह मजदूर जिसमें नौ महिलाएं, पांच पुरुष सहित एक वर्षीय बच्ची शामिल है। इन्हें हैदराबाद के राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर बंधक बनाकर रखा गया है।

Panna News: रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले मलघन ग्राम पंचायत के गांव चितारबरा के चौदह मजदूर जिसमें नौ महिलाएं, पांच पुरुष सहित एक वर्षीय बच्ची शामिल है। इन्हें हैदराबाद के राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर बंधक बनाकर रखा गया है। यह मजदूर रोजी रोटी कमाने गए थे जहां उन्हें एक भवन निर्माण के काम में मजदूरी का काम मिला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले तीन मजदूरों के साथ वहां के कर्मियों ने मारपीट कर भगा दिया। अब वहां बचे इन १४ मजदूरों को कंस्ट्रक्शन साइट से तीन दिनों से बाहर जाने नहीं दिया जा रहा। वहां मौजूद मजदूर मनोज बंजारा से मोबाइल नंबर मिलने पर जब इस संबंध में बात की तो उसने बताया कि हमारा मजदूरी का लगभग तीन लाख रुपए वाकया है जो नहीं दिया जा रहा और स्टाम्प पर लिखवाने के लिए वहां के कर्मचारी मजबूर कर रहे हैं कि इस पर लिखो कि कोई पैसा देना शेष नहीं है। मजदूरों ने वीडियो बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से गांव के लोगों को भेजा जिसके बाद मीडिया के माध्यम से पुलिस अधीक्षक पन्ना को इसकी जानकारी दी गई।

मामले में पुलिस अधीक्षक ने दिखाई तत्परता

मामले की सूचना मिलते ही पन्ना पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने रात में ही हैदराबाद पुलिस से बात की और मजदूरों की लोकेशन व स्थिति की जानकारी लेना शुरू कर दिया। देर रात तक प्राप्त सूचना के अनुसार हैदराबाद पुलिस ने मजदूरों से फोन पर संपर्क स्थापित कर लिया है और टीम उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए लोकेशन ट्रेस कर रही है।

यह मजदूर अभी भी है बंधक

प्राप्त जानकारी अनुसार जिन मजदूरों को बंधक बनाकर रखा गया है उनमें मनोज बंजारा, चतरा बंजारा, प्रेमा बंजारा, कन्ना बंजारा, धेना बंजारा हरदा बंजारा, गौरा बंजारा, लाली बाई बंजारा, सीता बाई बंजारा, कौशल्या बाई बंजारा, पार्वती बाई बंजारा, प्रेमी बंजारा, लाली बाई बंजारा कुल 14 बंजारा समाज के मजदूर है। जिनमें 9 महिलाएं एवं 5 पुरुष हैं जो पन्ना जिले के मलघन चितारबारा गांव के निवासी है जिन्हें हैदराबाद के राजेंद्रनगर इलाके में एमआर नामक कंपनी के द्वारा 3 दिन से बंधक बनाया गया है।

इनका कहना है

डीसीपी साइबराबाद को सूचित किया गया है, जल्द ही मजदूरों तक मदद पहुंच जाएगी।

निवेदिता नायडू, पुलिस अधीक्षक पन्ना

Created On :   3 Dec 2025 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story