- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई को जिला बनाने सहित हनुमान भाटा...
Panna News: पवई को जिला बनाने सहित हनुमान भाटा रोपवे, मैहर तक पक्की चौड़ी सड़क की मांग

Panna News: विधानसभा क्षेत्र 58 पवई क्षेत्रफल की दृष्टि से लगभग 150 किलोमीटर से अधिक की आउटर सीमा में फैला हुआ है। जीवन उपयोगी सभी अनाजों के सहित कई प्रकार की उपजाऊ भूमि और खनिज एवं वन संपदा तथा आवश्यकता से अधिक श्रमिकों से भरपूर होते हुए अभी तक विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है। सरकारी सिस्टम में भर्रेशाही और भ्रष्टाचार के कारण स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत में वास्तविक श्रमिक लेबरों को कोई भी काम नहीं मिलता जिसके कारण 9० प्रतिशत से अधिक श्रमिक पवई विधानसभा के अपने-अपने निवास छोडक़र मजदूरी और रोजी-रोटी की तलाश में महानगरों की ओर पलायन कर जाते हैं। राजनीतिक दृष्टि से पवई को जिला बनाया जाना विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
यह भी पढ़े -रैपुरा की नौ महिलाएं, एक वर्षीय बच्ची सहित चौदह मजदूर तीन दिनों से हैदराबाद की कंस्ट्रक्शन साइट में बंधक
उक्त आशय को लेकर भाजपा मंडल पवई कार्यालय मंत्री प्रहलाद बहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवई निधि पटेरिया, श्रीमती देवी खटीक, पार्षद श्रीमती रूप नगायच जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह, अजित कुमार जैन पत्रकार, पुष्पेंद्र पटेल पूर्व जिला उपाध्यक्ष, सी.वी. गौतम, हरिराम पटेल, अजित बढौलिया पार्षद, राजेन्द्र कुमार मिश्रा, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री जमुना खटीक, रामभवन बागरी, सत्यपाल सिंह, प्रतीक ताम्रकार, अभिषेक नामदेव, बृजेश नारायण द्विवेदी, मिहींलाल लोधी सहित पवई तहसील के बीएलए के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 58 पवई कार्यालय में स्थानीय विधायक प्रहलाद सिंह लोधी एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी को पवई क्षेत्र के विकास हेतु मांग पत्र सौपा। जिसमें मांग की गई है कि पवई क्षेत्र के विकास हेतु पवई को जिला बनाया जाए। प्रसिद्ध हनुमान भाटा पवई में रोपवे, पवई से कल्दा होकर मैहर तक पक्की एवं चौड़ी सडक़, निर्माणाधीन अस्पताल पवई के सामने बायपास रोड पर ओवरब्रिज, पवई नगर की पतने नदी में प्रमुख पांच घाटों के किनारो पर पक्की सीसी सडक़ एवं पहुंच मार्ग निर्माण कराए जाएं।
Created On :   3 Dec 2025 6:38 PM IST













