- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- युवक के बैंक खाते से निकल गई पचास...
Panna News: युवक के बैंक खाते से निकल गई पचास हजार पांच सौ रूपए की राशि

Panna News: शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम शाहपुर निवासी एक युवक के बैंक खाते से अलग-अलग दो ट्रांजेक्शनों में ५० हजार ५०० रूपए की राशि निकल जाने का मामला सामने आया है। फरियादी युवक अवध कुमार गौतम पिता शंकर प्रसाद गौतम ने इस संबंध में शाखा प्रबंधक तथा थाना शाहनगर पुलिस को जानकारी देकर जांच कार्रवाही की गई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसका स्टेट बैक आफ इंडिया में खाता संचालित है। वह पन्ना जिले के अजयगढ बांध में काम करता था जिसकी अक्टूबर माह की बैक खाते मेंं राशि आई थी और उसके खाते में कुल ०१ लाख २४ हजार ८५ रूपए जमा थे कियोस्क संचालक मनोज द्वारा ०१ रूपए की राशि निकालकर दिनांक ०७ नवम्बर २०२५ को उसके खाते से ट्राजेक्शन किया गया था। इसके बाद उसके खाते दो अलग-अलग बार दिनांक १६ नवम्बर को ५० हजार और ५०० रूपए कुल मिलाकर ५० हजार ५०० रूपए की राशि निकल गई है। उसके खाते से इसका भुगतान किसी ज्योति नाम के खाताधारक को हुआ है जिसे उसे जानकारी नहीं हैं। अनुचित तरीके से धोखाधडी करते हुए उसके खाते से राशि निकली है। फरियादी ने पुलिस से इसकी जांच करके कार्रवाही की मांग की है।
यह भी पढ़े -रैपुरा की नौ महिलाएं, एक वर्षीय बच्ची सहित चौदह मजदूर तीन दिनों से हैदराबाद की कंस्ट्रक्शन साइट में बंधक
Created On :   3 Dec 2025 6:28 PM IST












