Panna News: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 22 दिसम्बर को रामेश्वरम-मदुरई रवाना होंगे तीर्थ यात्री

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 22 दिसम्बर को रामेश्वरम-मदुरई रवाना होंगे तीर्थ यात्री
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत पन्ना जिले के 60 वर्ष अथवा अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आगामी ०7 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत महिलाओं को आयु सीमा में दो वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

Panna News: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत पन्ना जिले के 60 वर्ष अथवा अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आगामी ०7 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत महिलाओं को आयु सीमा में दो वर्ष की छूट प्रदान की गई है। आयकर अदा नहीं करने वाले वरिष्ठ नागरिक आवेदन के लिए पात्र हैं। इस संबंध में समस्त तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि तीर्थ यात्रा के इच्छुक व्यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित कर निर्धारित अवधि के पूर्व कलेक्टर कार्यालय की धर्मस्व शाखा में उपलब्ध कराएं जिससे समय सीमा में वांछित कार्यवाही पूर्ण की जा सके। खजुराहो रेल्वे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों को रामेश्वरम-मदुरई की तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा। यात्रा की अवधि 22 से 28 दिसम्बर तक निर्धारित है। जिले के लिए 250 बर्थ का आवंटन किया गया है।

Created On :   4 Dec 2025 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story