Panna News: आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग
विगत दिनों मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने आरक्षण को लेकर ब्राह्मण समाज के लिए आपत्तिजनक भाषा वक्तव्य को लेकर ०3 दिसंबर 2025 बुधवार को ब्राह्मण समाज के अधिवक्ताओं एवं अन्य ब्राह्मण नागरिकों के द्वारा राज्यपाल मध्य प्रदेश के नाम से एसडीएम पवई को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के द्वारा ब्राह्मण समाज का अपमान किया गया है।

Panna News: विगत दिनों मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने आरक्षण को लेकर ब्राह्मण समाज के लिए आपत्तिजनक भाषा वक्तव्य को लेकर ०3 दिसंबर 2025 बुधवार को ब्राह्मण समाज के अधिवक्ताओं एवं अन्य ब्राह्मण नागरिकों के द्वारा राज्यपाल मध्य प्रदेश के नाम से एसडीएम पवई को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के द्वारा ब्राह्मण समाज का अपमान किया गया है। सामाजिक रूप से हम सभी ब्राह्मण अपने आप को बहुत अपमानित महसूस हो रहा है। जिसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट राजेश कुमार नगायच अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पवई, वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पेंद्र कुमार लटौरिया, धीरेंद्र कुमार लटौरिया, हेतराम शर्मा, बृजेश कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार नगायच, गोविंद नारायण सिंह, रामायण सिंह, मनोज पाठक, राजेश पाठक, महेंद्र कुमार नगायच राजा, अध्याय नाथ त्रिपाठी, अजय कुमार पाठक, कालीचरण मिश्रा सहित ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

Created On :   4 Dec 2025 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story