Panna News: एड्स जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

एड्स जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में एड्स जागरूकता सप्ताह के दौरान एक दिवसीय एड्स जागरूकता कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की।

Panna News: शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में एड्स जागरूकता सप्ताह के दौरान एक दिवसीय एड्स जागरूकता कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की। अपने संबोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कायेक्रमों में भाग लेने तथा समाज में जागरूकता फैलाने का आवाहन किया। विभागाध्यक्ष उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव ने एड्स से बचाव ही सुरक्षा विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को एड्स के कारण लक्षण एवं इससे बचाव के व्यवहारिक उपायों की जानकारी दी। चिकित्सा विभाग से आये अशोक कुशवाहा, परामर्शदाता ओएसटी सेंटर ने एड्स विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने एचआईवी संक्रमण के तरीकों इससे जुड़ी भ्रांतियों रोकथाम के उपायों तथा सरकारी योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया।

इसके साथ ही परामर्शदाता अखिलेश श्रीवास ने एचआईवी एड्स के मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव और आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन संस्था के अतिथि व्याख्याता अंशुमान रेले ने किया जिन्होंने पूरे सत्र को सुचारू रूप से संचालित करते हुए विद्यार्थियों को सक्रिय रूप से जोड़ा रखा। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस व्याख्याता श्रीमती वर्षा प्रजापति के साथ राकेश द्विवेदी, देवव्रत चतुर्वेदी, हरीश पाठक, अतिथि व्याख्याता श्रीमती मोनिका गुप्ता, श्रीमती सायना परवीन, श्रीमती नीलोफर जहां, श्रीमती पूजा खरे, सुशील यश्वरी अहिरवार, कौशल कुमार कोरी, हरगोविन्द कोर्मी, अमित ताम्रकार, संतोष साहू व अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

Created On :   4 Dec 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story