Panna News: बस की टक्कर से कृषि महाविद्यालय के गेस्ट टीचर की दर्दनाक मौत, देवेन्द्रनगर थाना के तिघरा मोड में हुआ दर्दनाक हादसा

बस की टक्कर से कृषि महाविद्यालय के गेस्ट टीचर की दर्दनाक मौत, देवेन्द्रनगर थाना के तिघरा मोड में हुआ दर्दनाक हादसा

Panna News: देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के तिघरा मोड़ के पास गुरुवार सुबह हुए एक दर्दनाक सडक़ दुर्घटना में कृषि महाविद्यालय पन्ना में गेस्ट टीचर के पद पर कार्यरत युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज बागरी पिता नवल बागरी निवासी ग्राम तिघराबुजुर्ग के रूप में हुई है। वह सुबह करीब 11:15 बजे अपनी बाइक से कृषि महाविद्यालय लक्ष्मीपुर पन्ना में अध्यापन हेतु जा रहे थे। घर से कुछ ही दूर तिघरा मोड़ पर पहुंचते ही फोन कॉल आने पर उन्होंने सडक़ किनारे बाइक रोककर बात करना शुरू किया तभी देवेन्द्रनगर से सलेहा की ओर जा रही बुंदेला बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी-20-पीए-9669 ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चकनाचूर हो गई और पंकज बस के पहिए के नीचे आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव सडक़ पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। करीब दो घंटे के बाद परिजन बस चालक और बस सर्विस के विरुद्ध कार्रवाई के आश्वासन के बाद शांत हुए। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवेन्द्रनगर अस्पताल भिजवाया जहां परीक्षण उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पिछले साल ही मृतक का हुआ था विवाह

बताया जा रहा है मृतक पंकज बागरी क्षेत्र के काफी प्रतिभाशाली युवक थे वह पिछले दो वर्षाे से पन्ना स्थित कृषि महाविद्यालय में गेस्ट फैक्लटी टीचर के रूप में चयनित होकर महाविद्यालय के विद्यार्थियो को शिक्षा प्रदान कर रहे थे इसके साथ ही साथ वह कृषि महाविद्यालय में अध्यापन के लिए नियमित रूप से भर्ती होने केे लिए तैयारी कर रहे थे पिछले साल ही श्री बागरी का विवाह हुआ था। कृषि महाविद्यालय पन्ना में कार्यरत अरूण पाण्डेय ने बताया कि वह नियमित रूप से एवं समय पर महाविद्यालय में अपने गांव से पहुुंच जाते थे बीते दिवस बुधवार १५ अक्टूबर को वह महाविद्यालय में पढ़ाने के लिए आए थे जो कि अपने भविष्य को लेकर काफी उत्साहित व प्रसन्न थे आज नहीं जब वह नहीं पहुंचे तो हम सभी को चिंता होने लगी और उनके नंबर पर कॉल किया तो भाई ने बताया कि बस की टक्कर लगने से घर से कुछ ही दूरी पर मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगने का कृषि महाविद्यालय का स्टाफ मृतक के घर पहुंचा और अपनी शोक संवेदनायें रखी। महाविद्यालय में अपरान्ह शाम ०४ बजे विद्यार्थियो व शिक्षकों द्वारा एक शोक सभा आयोजित कर अपनी अश्रुपूर्ति श्रद्धाजंलि दी गई। इस दुखद घटना से देवेन्द्रनगर क्षेत्राचंल में गहरा शोक व्याप्त हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला सलहा में जप्त हुई बस

देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी आर.के. सोनकर ने बताया कि दुर्घटना पर मामला दर्ज कर जांच कार्रवाही शुरू कर दी गई है। सलेहा में बस को जप्त कर लिया गया है। घटना की जांच में जो भी तथ्य सामने आयेगें उसके अनुसार प्रकरण में संबंधित चालक के विरूद्ध कार्रवाही की जायेगी।

Created On :   17 Oct 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story