- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय...
Panna News: जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय तंबाकू निषेध के तहत तंबाकू फ्री यूथ कैम्पन ३.० का शुभारंभ

Panna News: जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू फ्री कैम्पन ३.० का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान दंत चिकित्सक डॉ. हेमंत चौरहा एवं डॉ. शोभित तिवारी ने तंबाकू सेवन से होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों एवं स्वास्थ्य समस्याओं की विस्तृत जानकारी दी। दोनों चिकित्सकों ने युवाओं से तंबाकू का सेवन छोडऩे का संकल्प लेने की अपील की और इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया। साथ ही सभी को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई। सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय के तंबाकू निषेध केंद्र में निकोटिन रिप्लेसमेण्ट थैरेपी उपलब्ध है जिसके माध्यम से तंबाकू छोडऩे में सहायता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें एक स्वस्थ, नशा-मुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना है।
Created On :   17 Oct 2025 1:11 PM IST