- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सतत निगरानी एवं समन्वय के जरिए...
Panna News: सतत निगरानी एवं समन्वय के जरिए कार्यों में गति लाएं अधिकारी, कलेक्टर ने पन्ना विकासखंड अंतर्गत क्रियान्वित विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

Panna News: कलेक्टर ऊषा परमार ने गुरूवार को जनपद पंचायत पन्ना के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ पन्ना विकासखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा कर सतत निगरानी एवं समन्वय के जरिए कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर निरंतर भ्रमण कर एवं नियमित समीक्षा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के पात्र व जरूरतमंद लोगों तक शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं और सुविधाओं की पहुंच भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। खंड स्तरीय बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं जनपद पंचायत सीईओ जयशंकर तिवारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती परमार ने बैठक में समग्र ई-केवायसी कार्य एवं आवास योजना की पूर्णता सहित ग्रामीण क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सचिव एवं रोजगार सहायक को पाबंद कर नियमित रूप से इनके कार्यों की मानिटरिंग के निर्देश भी दिए। साथ ही ग्रामीण विकास की योजनाओं में लक्ष्य मुताबिक शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए परिणाममूलक प्रयास करने की बात कही। इस दौरान आम जनता की समस्याओं के संवेदनशीलता के साथ निराकरण और सभी जनहितैषी विकास कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के लिए कहा।
यह भी पढ़े -वन विभाग व राजस्व विभाग आमने-सामने, नगर परिषद कार्यालय का प्रस्तावित भवन निर्माण विवादों के घेरे में
जिला कलेक्टर ने पन्ना ब्लॉक अंतर्गत अटल सुशासन भवन निर्माण के पूर्णता संबंधी जानकारी भी ली। इसके अलावा सामुदायिक भवन और आंगनबाडी भवनों का निर्माण कार्य भी समय पर पूर्ण करने के लिए कहा। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं उपयोग की स्थिति की जानकारी लेकर ग्रामीणजनों को शौचालय के उपयोग व अन्य स्वच्छता गतिविधियों को अपनाने और बढावा देने के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा। बैठक में मां की बगिया अभियान के तहत मनरेगा जॉब कार्डधारी महिलाओं से संपर्क तथा इस कार्य में पटवारी से भी वांछित सहयोग प्राप्त करने की बात कही। जिला कलेक्टर द्वारा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान टीबी स्क्रीनिंग बढाने संबंधी आवश्यक उपायों पर चर्चा कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों के कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की नियमित ट्रैकिंग सहित डिस्चार्ज उपरांत भी नियमित रूप से फॉलोअप तथा टीकाकरण एवं मातृ व शिशु मृृत्यु दर में कमी लाने के प्रयासों संबंधी जानकारी भी ली गई। इसके अलावा पन्ना ब्लॉक के तहत विभागवार निर्माण कार्योंए भावांतर योजना, धान पंजीयन स्थिति एवं उपार्जन तैयारी व खाद की उपलब्धता सहित छात्रवृत्ति स्वीकृति, बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार के प्रयास तथा शालाओं में बच्चों के नामांकन की स्थिति, साइकिल व गणवेश राशि वितरण के संबंध में भी चर्चा की गई।
शत प्रतिशत स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रों में उपलब्ध हो पेयजल
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में आगामी 31 दिसम्बर के पूर्व समस्त स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों के लिए पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस संबंध में पीएचई एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी को समय सीमा में वांछित जानकारी प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। एकल ग्राम नल जल योजनाओं की समीक्षा के दौरान बंद योजना को 15 दिवस में शुरू कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारी को केसीसी एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्य में प्रगति बढाने तथा नगर पालिका के समन्यव से प्रत्येक गौशालाओं में कैमरा लगवाने के लिए भी निर्देशित किया गया। इस दौरान सभी विभाग के अधिकारियों को आगामी बैठक के पूर्व अपेक्षित प्रगति लाने तथा शिविर के माध्यम से एवं शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत संपर्क कर सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के सख्त निर्देश भी दिए गए।
Created On :   17 Oct 2025 1:10 PM IST