- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से...
Panna News: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से प्रभावित महिला की उपचार के दौरान हुई मौत

Panna News: बीते दिनों नगर परिषद गुनौर अंतर्गत अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्रवाही स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई थी इसी अतिक्रमण की कार्यवाही से प्रभावित परिवार की एक ४२ वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला के बीमार होने और उसके चलते मौत हो जाने कारण परिजनों द्वारा अतिक्रमण के नाम की गई कार्यवाही से मृतिका को मानसिक अघात पहुंचना और उसके चलते उनका बीमार हो जाना बताया है। महिला की मौत की घटना के विरोध में आज गुनौर कस्बा मुख्यालय में मृतिका के परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा सडक़ को शव में रखकार धरना प्रदर्शन शुुरू कर दिया और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय दिलाने व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे साथ ही परिजनों द्वारा अतिक्रमण कार्यवाही में हुए नुकसान की मुआवजा की मांग की जाने लगी। सूचना मिलने पर गुनौर थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री मौके पर पहुंच गई तथा सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशसानिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों को अधिकारियों द्वारा समझाया गया जिसके बाद परिजनों द्वारा एसडीएम को एक आवेदन सौंपा गया जिस पर एसडीएम द्वारा जांच कार्रवाही करने का आश्वासन दिया गया। मृतिका के देवर अजय श्रीवास्तव ने स्थानीय मीडिया कर्मियो से बातचीत के दौरान बताया कि २६ सितम्बर को तहसीलदार रत्न राशि पाण्डेय और पटवारी प्रदीप मौर्य की ओर से की गई कार्रवाही के दौरान धक्का-मुक्की की गई थी जिससे मृतिका को काफी अघात पहुंचा था उससे उनकी तबीयत बिगड गई थी बताया जा रहा है कि २६ सितम्बर को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही में महिला के घर व दुकान पर कार्रवाही की गई थी।
यह भी पढ़े -वन कर्मियों के कौशल उन्नयन हेतु दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न, बीट प्रबंधन, सामुदायिक सहयोग से प्रकृति संरक्षण के बताये गए तरीके
Created On :   17 Oct 2025 1:31 PM IST













