Panna News: वन कर्मियों के कौशल उन्नयन हेतु दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न, बीट प्रबंधन, सामुदायिक सहयोग से प्रकृति संरक्षण के बताये गए तरीके

वन कर्मियों के कौशल उन्नयन हेतु दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न, बीट प्रबंधन, सामुदायिक सहयोग से प्रकृति संरक्षण के बताये गए तरीके

Panna News: जैव विविधता और बाघ संरक्षण के लिए प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व एवं उत्तर वन मंडल के वन कर्मियों के कौशल विकास हेतु संस्था द लॉस्ट वाइल्डरनेस फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 से 16 अक्टूबर तक पन्ना में एक स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रक्रम का उद्देश्य वन अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्य दक्षता तथा कौशल में वृद्धि करना रहा। इस प्रशिक्षण में लगभग 30 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बैंगलोर की द नेचुरलिस्ट स्कूल की मास्टर ट्रेनर श्रीमती तुलसी एवं श्रीमती प्रकृति ने खेलों समूह कार्यों और शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से टीम वर्क समस्या समाधान और निर्णय क्षमता में सुधार के अभ्यास कराए।

कार्यक्रम में पन्ना टाइगर रिजर्व के पन्ना कोर पन्ना बफर तथा अमानगंज बफर के साथ उत्तर वन मंडल के पन्ना विश्रामगंज एवं देवेंद्रनगर रेंज के वन रक्षक वनपाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान मेरी बीट मेरा अभिमान थीम के अंतर्गत ग्राम रक्षकों का परिचय कराया गया और प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को थीम बैच लगाकर अभिनंदन किया। समापन अवसर पर विश्रामगंज परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा केक काटकर प्रशिक्षण का समापन किया गया।

अधिकारियों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रक्रम आयोजित करने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर संस्था की ओर से प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक सिंह ठाकुर, रीजनल कोऑर्डिनेटर इंद्रभान सिंह बुंदेला, फील्ड कोऑर्डिनेटर मनीष रावत, संदीप यादव, वीर सिंह यादव एवं फील्ड असिस्टेंट सुरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में सहभागिता करने वाले वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अरुण त्रिवेदी, बाला प्रसाद त्रिवेदी, नीरज गुप्ता, सुनील पटेल, कमलेश विश्वकर्मा, पवन कुमार, श्रीकांत शर्मा, बसंतलाल वर्मा, सर्वजीत सिंह, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, अरुण ज्योति भौमिक, देवेंद्र बागरी प्रतीक सिंह, बृजेंद्र पटेल, खेमचंद सेन, रवि कुमार, अखिलेश सिंह चौहान, संजय मिश्र, पूरन कुशवाहा, महादेव प्रसाद कोरी अखिलेश मिश्रा, छत्रपाल सिंह, चंद्रपाल प्रजापति, उमेश यादव, मनोज कुमार अहिरवार, वैदेही शरण मिश्र, धीरेन्द्र त्रिपाठी, विकास कुमार कोरी, सीलन प्रजापति तथा कंधी लाल यादव शामिल रहे।

Created On :   17 Oct 2025 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story