Panna News: वन विभाग व राजस्व विभाग आमने-सामने, नगर परिषद कार्यालय का प्रस्तावित भवन निर्माण विवादों के घेरे में

वन विभाग व राजस्व विभाग आमने-सामने, नगर परिषद कार्यालय का प्रस्तावित भवन निर्माण विवादों के घेरे में

Panna News: नगर परिषद गुनौर द्वारा प्रस्तावित भवन निर्माण को लेकर वन विभाग और राजस्व विभाग के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद ने जिस भूमि पर भवन निर्माण का कार्य का भूमि पूजन कराया है वह भूमि वन विभाग की बताई जा रही है। इसी को लेकर दोनों विभागों में अधिकार क्षेत्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सूत्रों के अनुसार नगर परिषद गुनौर ने इस भूमि पर भवन निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू करते हुए कार्यस्थल पर जेसीबी मशीनें लगवा कर सफाई शुरू कर दी थी इस पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य रुकवाया और दावा किया कि यह भूमि वन विभाग की सीमाओं में आती है जिस पर बिना अनुमति निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगों में भी इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज है।

कुछ लोगों का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर समन्वय की कमी के कारण विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। प्रशासन ने अब इस मामले में दोनों विभागों से अभिलेख मांगे हैं ताकि भूमि की स्थिति स्पष्ट की जा सके। फिलहाल विवाद के चलते भवन निर्माण कार्य फिलहाल रुका हुआ है वही आज मौके पर गुनौर तहसीलदार और वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे। इस दौरान वन विभाग और राजस्व विभाग का अमला सहित नगर परिषद सीएमओ भी मौजूद रहे।

इनका कहना

वन विभाग वालों से बोला है वह अपना रिकॉर्ड उपलब्ध कराएं।

रत्न राशि पाण्डेय, तहसीलदार गुनौर

भूमि पूजन हो गया है आप राजस्व विभाग से जानकारी ले लीजिए मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है।

प्रवेशपाल, प्रभारी सीएमओ नगर परिषद गुनौर

उक्त जगह वन विभाग की भूमि में आती है मेरे द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है। रिपोर्ट वरिष्ट अधिकारियों को भेजी जायेगी।

जीतू सिंह, रेंजर वन परिक्षेत्र सलेहा

Created On :   16 Oct 2025 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story