Panna News: श्री जुगल किशोर जी मंदिर के गुम्मट में कार्य कराये जाने को लेकर कलेक्टर को सौंपा आवेदन

श्री जुगल किशोर जी मंदिर के गुम्मट में कार्य कराये जाने को लेकर कलेक्टर को सौंपा आवेदन

Panna News: महंत पंडित राजेश दीक्षित एडवोकेट ने जिला कलेक्टर को एक आवेदन सौंपते हुए कहा गया है कि मंदिर ठाकुर श्री जुगल किशोर जू पन्ना के मुख्य गुम्मद में लकडी बांधकर कार्य किया जा रहा है। जिसमें पता करने पर यह ज्ञात हुआ है कि यह कार्य आपके द्वारा या आपके द्वारा किसी संस्था के द्वारा नहीं किया जा रहा है। महंत श्री दीक्षित ने कहा कि ऐसा ज्ञात हुआ है कि कुछ व्यक्ति मंदिर के नाम पर अवैधानिक रूप से राशि एकत्र कर मंदिर के मुख्य ढांचा को प्रभावित कर रहे हैं। मंदिर के मुख्य गुम्मद में यदि किसी तरह से कार्य कराया जा रहा है इसे पुरातत्व विभाग के द्वारा करावा जावे जिससे मंदिर की गुम्मद क्षतिग्रस्त होने से बची रहे। मंदिर के मुख्य गुम्मद में यदि किसी संस्था, व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है तो उनके द्वारा किसी आदेश के द्वारा कार्य कराया जा रहा है। उसके प्रति व यदि गुम्मट की क्षति होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।


Created On :   16 Oct 2025 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story