- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई,...
Panna News: खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई, सैम्पल भरने के साथ जप्त किये गये घरेलू गैस सिलेण्डर

Panna News: कलेक्टर के आदेशानुसार तहसील क्षेत्र देवेंद्रनगर में खाद्य सुरक्षा जिला प्रशासन और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने आज विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण और नमूना लेने की कार्रवाई की। इसके अतिरिक्त, घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध व्यवसायिक उपयोग करने वालों पर भी कठोर कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रमुख प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। राम भरोसे होटल यहां से बेसन एवं मोतीचूर लड्डु का नमूना लिया गया। जैन होटल देवेंद्रनगरसे पेडा, कल्लू होटल तहसील कार्यालय के सामने से बर्फी का नमूना लिया गया। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े -रैप स्टार बोहेमिया का धमाकेदार कमबैक, 1 नवंबर को दुबई में आसिम रियाज के साथ देंगे लाइव परफॉर्मेंस
अवैध रूप से संग्रहित गैस सिलेंडर जप्त
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों को संग्रहित कर उनका व्यवसायिक उपयोग करने के मामले में भी सख्त कार्रवाई की गई। रामभरोसे होटल से ०9 घरेलू गैस सिलेंडर, विंध्याचल ट्रेडर्स से 10 घरेलू गैस सिलेंडर, राजन कोल्ड से 5 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये गये। इन प्रतिष्ठानों द्वारा अवैध रूप से संग्रहित कर व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग में लाए जा रहे थे।
यह भी पढ़े -दहेज के लोभियों से अपनी सखी की मौत का बदला लेतीं यामिनी सिंह, रिलीज हुआ नई फिल्म का ट्रेलर
कार्यवाही में यह अधिकारी रहे शामिल
इस संयुक्त कार्रवाई में संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे, तहसीलदार श्रीमती ज्योति राजपूत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार राय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी, कल्लू पटेल एवं सुश्री मेघा चंदेल नगर पटवारी तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। अधिकारियों ने बताया कि त्यौहारों को देखते हुए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी जिससे उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
Created On :   17 Oct 2025 1:15 PM IST