Panna News: मदन साहू बने खनिज निरीक्षक, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में मिला पांचवां स्थान

मदन साहू बने खनिज निरीक्षक, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में मिला पांचवां स्थान

Panna News: प्रतिभा की धरती पन्ना एक बार फिर चमकी जब ग्राम इटवां खास निवासी मदन साहू ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित खनिज निरीक्षक परीक्षा-2025 के अंतिम परिणाम में पांचवां स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि से जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है। मदन साहू जिनके पिता चिरौंजी लाल साहू, मां श्रीमती चंदा साहू व भाई संतोष व लखन ग्राम इटवां खास के निवासी हैं। उन्होंने आत्मविश्वास और निरंतर मेहनत के बल पर यह उपलब्धि हासिल की। मदन साहू वर्तमान में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के व्यावहारिक भूविज्ञान विभाग में पीएचडी शोधार्थी हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा क्रमश: इटवां खास व बृजपुर के सरकारी विद्यालयों से प्रारंभ कर छतरपुर और जबलपुर के महाविद्यालयों से स्नातक व स्नातकोत्तर पूर्ण की। जीआईएस एक्जीक्यूटिव के रूप में एमपीएसईडीसी भोपाल में कार्यरत रहते हुए उन्होंने सीएसआईआर नेट-जेआरएफ में ऑल इंडिया रैंक 96 प्राप्त की तथा लगातार तीन वर्षों 2023 से 2025 तक गेट परीक्षा उत्तीर्ण की। मदन ने बताया कि उनकी सभी सफलताएं स्व-अध्ययन के माध्यम से बिना कोचिंग हासिल की गईं। उनका मानना है कि अनुशासन मेहनत और सही दिशा में कार्य कर हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

Created On :   17 Oct 2025 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story