Panna News: 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता, कलेक्टर ने जरूरी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में दिए निर्देश

69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता, कलेक्टर ने जरूरी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में दिए निर्देश

Panna News: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 1 से 5 नवम्बर तक पन्ना में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय खो-खो क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय खो-खो स्पर्धा में प्रदेश के 10 संभाग के खिलाडी सहभागिता करेंगे। इस संबंध में जरूरी तैयारियों और आवश्यक प्रबंध के दृष्टिगत गुरूवार को कलेक्टे्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर ऊषा परमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर सभी विभागीय अधिकारियों को समय पूर्व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रतियोगिता में 240 खिलाडी शामिल होंगे। खेल प्रशिक्षक एवं अन्य सहयोगी स्टॉफ भी प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहेंगे। कलेक्टर ने बैठक के मौके पर खेल मैदान की तैयारी और खिलाडियों के ठहरने, परिवहन और भोजन व्यवस्था सहित सुरक्षा प्रबंध के संबंध में चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के दौरान बालक एवं बालिका खिलाडियों के लिए पृथक-पृथक सही और उचित व्यवस्था हो। निर्धारित स्थल से खेल मैदान तक सभी खिलाडी सुविधापर्वूक पहुंचे। इसके लिए विभागवार कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर वॉलंटियर्स की तैनाती भी करें। प्रतियोगिता का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। क्रीडा स्थल पर पेयजल, चलित शौचालय और मेडिकल टीम की व्यवस्था की जाए। संबंधित अधिकारी प्रतियोगिता प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें। बैठक में उपस्थितजनों से आवश्यक सुझाव भी प्राप्त किए गए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने प्रतियोगिता समापन उपरांत खेल मैदान की साफ.-सफाई महत्वपूर्ण फोन एवं हेल्पलाइन नंबर जारी करने, स्पोट्र्स रैली के आयोजन, शुभारंभ एवं समापन कार्यक्रम तथा बच्चों को पन्ना के स्थानीय मंदिरों का भ्रमण कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा कॉमन मेस में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।

उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका राज्य स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन पन्ना के पॉलीटेक्निक मैदान में होगा। इसके लिए संभागवार खिलाडियों की आवास व्यवस्था छात्रावास और शैक्षणिक संस्थाओं में की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसपीएस बघेल सहित जिला शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश खरे, डीपीसी अजय गुप्ता, क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण, संस्था प्रमुख, खेल शिक्षक व छात्रावास अधीक्षक भी मौजूद रहे।

Created On :   17 Oct 2025 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story