- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अमानगंज की आशी नायक जूनियर मिस...
Panna News: अमानगंज की आशी नायक जूनियर मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित

Panna News: जिले के अमानगंज कस्बा की बेटी आशी नायक ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रॉयल चिल्ड्रन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल अमानगंज में कक्षा 10वीं की छात्रा आशी नायक का चयन प्रतिष्ठित जूनियर मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ है जो जयपुर राजस्थान में आयोजित होने वाला है। आशी नायक, रमाकांत नायक रम्मू की सुपुत्री हैं। उनके इस चयन से परिवार, स्कूल और पूरे कस्बे में खुशी की लहर है। आशी की प्रतिभा, आत्मविश्वास और मंच पर प्रस्तुति की कला ने निर्णायक मंडल का ध्यान आकर्षित किया जिससे उन्हें फिनाले में स्थान मिला। स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आशी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। क्षेत्रवासियों को आशी से उम्मीद है कि वह फिनाले में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अमानगंज और पन्ना जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी। बेटियों की इस तरह की उपलब्धियाँ समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनती हैं और यह साबित करती हैं कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं भी किसी से कम नहीं होतीं।
Created On :   16 Oct 2025 4:23 PM IST