Panna News: पन्ना-कटनी मार्ग में ट्रक पलटा, चालक घायल, ट्रक की टक्कर से दो गौवंश की मौत

पन्ना-कटनी मार्ग में ट्रक पलटा, चालक घायल, ट्रक की टक्कर से दो गौवंश की मौत

Panna News: पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम खमतरा गांव के पास कृषि यंत्रों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो गौवंशीय पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक क्रमांक एपी-15-जी-3867 कटनी से पन्ना की ओर जा रहा था। इसी दौरान सडक़ पार कर रहे गौवंशों को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और सडक़ किनारे पलट गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य घायल पशु तड़पता रहा। घटना में ट्रक चालक भी घायल हुआ जिसे राहगीरों की मदद से उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Created On :   16 Oct 2025 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story