- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- झिरपा सहकारी समिति प्रबंधक 59 हजार...
Chhindwara News: झिरपा सहकारी समिति प्रबंधक 59 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Chhindwara News: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की तामिया शाखा के पास मंगलवार दोपहर झिरपा सहकारी समिति प्रबंधक को लोकायुक्त ने 59 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। वेयर हाऊस संचालक को ब्लैक लिस्ट करने का भय दिखाकर आरोपी ने घूस मांगी थी।
जानकारी अनुसार आरोपी मुनीम प्रसाद पिता बाबूलाल पटेल (55) आदिम जाति एवं सेवा सहकारी समिति झिरपा में प्रभारी समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं। मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने समिति प्रबंधक मुनीम पटेल को तामिया जिला सहकारी बैंक की शाखा के पास वेयर हाऊस संचालक से 59 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त निरीक्षक उमा कुशवाहा, रेखा प्रजापति, जितेंद्र यादव का दल शामिल था।
ब्लैक लिस्ट करने का दिखाया था भय
श्रीहरि वेयर हाऊस संचालक हरीश राय ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि समिति प्रबंधक वेयर हाऊस का सुचारू संचालन करने देने व ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इसके बाद टीम ने घेरा बंदी कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
15 सालों से समिति में जमे हैं प्रबंधक
सहकारी समिति झिरपा में पदस्थ आरोपी मुनीम पटेल बीते 15 सालों से समिति में सेवाएं दे रहे हैं। चुनाव की प्रक्रिया लंबे समय से अटकी है।
Created On :   15 Oct 2025 2:49 PM IST