- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिले में अवैध रेत उत्खनन पर रोक...
Panna News: जिले में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाते हुए करायें उच्च स्तरीय जांच: रेहान मोहम्मद

- कांग्रेस नेता एवं नगर पालिका परिषद पन्ना
- जिले में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाते हुए करायें उच्च स्तरीय जांच: रेहान मोहम्मद
Panna News: कांग्रेस नेता एवं नगर पालिका परिषद पन्ना में पार्षद दल के नेता रेहान मोहम्मद ने जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए बताया कि जिले में व्यापक स्तर पर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है जिससे न केवल शासन को करोडों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है बल्कि पर्यावरण, नदी तंत्र और स्थानीय ग्रामीणों की सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के रामनई, बरौली, बीरा, भानपुर, चंदौरा, उदयपुर, खरौनी, जिगनी, फरस्वाहा सहित कई अन्य क्षेत्रों में बिना किसी स्वीकृति के दिन-रात रेत का अवैध उत्खनन जारी है। इन क्षेत्रों में बडे पैमाने पर भारी मशीनों और डम्फरों का उपयोग किया जा रहा है। प्रशासन और खनिज विभाग की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है क्योंकि इतने बडे पैमाने पर चल रही गतिविधियों के बावजूद अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। रेहान मोहम्मद ने कहा कि जिले में किसी भी रेत खदान को शासन स्तर से कोई वैधानिक अनुमति प्राप्त नहीं है। इसके बाद भी अवैध कारोबारियों द्वारा नदियों का दोहन, पर्यावरणीय नियमों की अवहेलना और राजस्व चोरी खुलेआम की जा रही है। यह स्थिति प्रशासनिक लापरवाही और मिलीभगत का स्पष्ट संकेत देती है।
उन्होंने यह भी बताया कि कई स्थानों पर रेत माफिया स्थानीय ग्रामीणों को धमकाकर उनकी निजी भूमि से जबरन रेत उत्खनन कर रहे हैं। इसके विरोध में आवाज उठाने वाले लोगों को डराया, धमकाया और प्रताडित किया जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ क्षेत्रों में अवैध चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं। जहाँ गुण्डा प्रवृत्ति के लोग बैठकर भय और आतंक का माहौल बना रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस पूरे अवैध तंत्र की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि शासन इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और खनन माफियाओं के साथ-साथ उन अधिकारियों पर भी कार्यवाही करे जो जानबूझकर आंखें मूँदे हुए हैं या इस अवैध कारोबार में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से संलिप्त हैं। रेहान मोहम्मद ने कहा कि यह केवल राजस्व हानि का मामला नहीं है बल्कि यह जनहित, पर्यावरण संरक्षण और कानून व्यवस्था से जुडा गंभीर मुद्दा है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस इस विषय को लेकर जन आंदोलन करेगी और जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से प्रशासन से जवाब मांगेगी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी की अनेक पदाधिकारी शामिल है जिसमें मुख्य रूप से रामकिशोर मिश्रा, राज बहादुर पटेल, डॉ. कदीर खान, सुनील अवस्थी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, ब्लॉक अध्यक्ष अक्षय तिवारी, भूपेंद्र सिंह परमार, शशिकांत दीक्षित, श्रीमती आस्था तिवारी, राकेश शर्मा व वैभव थापक सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे।
Created On :   6 Nov 2025 2:14 PM IST














