Panna News: कार्तिक पूर्णिमा पर श्री जुगल किशोर जी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

कार्तिक पूर्णिमा पर श्री जुगल किशोर जी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

Panna News: आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर समूचे बुंदेलखंड के आराध्य देव श्री जुगल किशोर जी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। इस दिन विशेष रूप से श्रद्धालु महिलाओं द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई और अपने डलिया एवं घट का पूजन कर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए। एक माह के कार्तिक स्नान की पूर्णाहूति यह पूजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा क्योंकि यह लगातार एक माह तक किए गए कार्तिक स्नान की पूर्णाहुति का प्रतीक था। गौरतलब है कि कार्तिक मास की शुरुआत से ही श्रद्धालु महिलाओं ने विभिन्न जलाशयों और पवित्र नदियों में अल सुबह स्नान किया जिसके बाद आज पूर्णिमा के दिन भगवान श्री जुगल किशोर जी की पूजा के साथ उनके इस मास पर्यन्त व्रत और धार्मिक संकल्प का समापन हुआ।

घाटों से मंदिर तक भक्तिमय वातावरण कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु महिलाएं पवित्र स्नान के उपरांत पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी, अपने डलिया में विभिन प्रकार के पकवान व पूजा सामग्री लिए भक्तिभाव से मंदिर पहुंचीं। मंदिर परिसर में महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा -अर्चना की व भजन-कीर्तन किए और भगवान से सुख-शांति की कामना की। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर और शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्तिक पूर्णिमा का यह पर्व श्री जुगल किशोर जी मंदिर में महिलाओं की आस्था, समर्पण और एक माह के कठिन धार्मिक अनुष्ठान के सफल समापन का साक्षी बना।

Created On :   6 Nov 2025 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story