Panna News: मुक्तिधामों की उपेक्षा, अंतिम संस्कार में भी भारी परेशानी, साफ-सफाई व पेयजल की भी समस्या

मुक्तिधामों की उपेक्षा, अंतिम संस्कार में भी भारी परेशानी, साफ-सफाई व पेयजल की भी समस्या
  • मुक्तिधामों की उपेक्षा, अंतिम संस्कार में भी भारी परेशानी
  • साफ-सफाई व पेयजल की भी समस्या

Panna News: शहर के मुक्तिधामों की दयनीय स्थिति स्थानीय प्रशासन की घोर उपेक्षा को उजागर करती है। वार्ड क्रमांक ०3 इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित मुक्तिधाम में बड़े-बड़े झाड़-झंकार उग आने के कारण अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब है जब स्थानीय प्रशासन ने इन जमीनों को संरक्षित करने का काम तो किया लेकिन स्थाई रखरखाव के अभाव में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।

अंतिम यात्रा में भी मुश्किलें

इंद्रपुरी कॉलोनी के मुक्तिधाम में उग आई घनी झाडियों और गंदगी ने यहां के माहौल को और भी दुखद बना दिया है। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान लोगों को इन झाड़-झंकार के बीच जगह बनाने और अन्य व्यवस्थाएं करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। इतना ही नहीं शहर के कई मुक्तिधामों में पानी की मूलभूत व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है। विडंबना यह है कि अंतिम संस्कार के बाद शुद्धिकरण या अन्य कार्यों के लिए लोगों को दूर से पानी लाना पड़ता है जो उनकी परेशानी को कई गुना बढ़ा देता है।

स्थाई रखरखाव की आवश्यकता

शहरवासियों का कहना है कि प्रशासन मुक्तिधामों की जमीनों को संरक्षित करने की दिशा में कार्य तो करता है लेकिन रखरखाव के लिए कोई स्थाई तंत्र विकसित नहीं किया गया है। इसके चलते कुछ समय बाद ही इन स्थानों पर गंदगीए झाड़-झंकार और अन्य समस्याएं फिर से खड़ी हो जाती हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि मुक्तिधामों में स्थाई रूप से सफाई का कार्य शुरू किया जाए। सभी मुक्तिधामों में पानी की स्थाई व्यवस्था जैसे हैंडपंप या नल कनेक्शन सुनिश्चित की जाए। संरक्षण कार्य के साथ-साथ नियमित रखरखाव के लिए बजट और कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए। स्थानीय निवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और नगर पालिका से इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेने और सभी मुक्तिधामों की स्थिति में तुरंत सुधार लाने की मांग की है।

इनका कहना है

आपके द्वारा जो मुक्तिधाम की समस्या मेरे संज्ञान में लाई गई है मैं शहर के सभी मुक्तिधामों की साफ -सफाई करवाये जाने के लिए निर्देशित करता हूं।

उमाशंकर मिश्रा,

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पन्ना

Created On :   6 Nov 2025 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story