- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मेडिकल संचालकों की कार्यशाला आयोजित
Panna News: मेडिकल संचालकों की कार्यशाला आयोजित

- अजयगढ में ०4 नवम्बर को सामुदायिक भवन रामलीला मैदान
- मेडिकल संचालकों की कार्यशाला आयोजित
Panna News: अजयगढ में ०4 नवम्बर को सामुदायिक भवन रामलीला मैदान में मेडिकल संचालकों की कार्यशाला आयेाजित की गई। कार्यशाला में जिला औषधि विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष श्रीकांत दीक्षित एवं जिला सचिव जयराज पाटकर तथा जिला उपाध्यक्ष संजय सुल्लेरे एवं संदीप विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष श्याम नारायण तिवारी एवं अभिषेक चौरसिया सहित सभी मेडिकल संचालक उपस्थित रहे। जिला से पधारे हुये पदाधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया तथा सभी मेडिकल संचालको ने अपनी-अपनी समस्यायें व पक्ष भी रखे। जिलाध्यक्ष श्रीकांत दीक्षित द्वारा फार्मेसी एक्ट 1948 की धारा 42(1), 42(2) तथा ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट 1940, 1945 की धारा 64, 65, 66 फार्मासिस्ट एवं प्रोपराइटर की भूमिका अधिकार व दायित्व के सम्बंन्ध पर विषेष चर्चा कर उससे सम्बधित प्रावधानो की जानकारी दी तथा अपने व्यवसाय के संचालन में किन बातों का ध्यान रखना है इस पर बृहद प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम समापन में जिला पदाधिकारियो एवं मेडिकल संचालकों का आभार अरूण तिवारी द्वारा किया गया।
Created On :   6 Nov 2025 2:13 PM IST













