Panna News: खेल मैदान सुरक्षित करने तहसीलदार ने दल-बल के साथ कराया सीमांकन

खेल मैदान सुरक्षित करने तहसीलदार ने दल-बल के साथ कराया सीमांकन
  • कस्बा के संजयनगर स्थित खेल मैदान
  • खेल मैदान सुरक्षित करने तहसीलदार ने दल-बल के साथ कराया सीमांकन

Panna News: कस्बा के संजयनगर स्थित खेल मैदान को सुरक्षित करने के लिए तहसीलदार रैपुरा के आदेश पर राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों के एक संयुक्त दल ने खसरा क्रमांक ३३५०/३ के दो हेक्टेयर रकवा का सीमांकन किया। उक्त शासकीय खसरा जिसका रकवा दो हेक्टेयर है और उस पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के अतिक्रमण पाए गए हैं। संयुक्त दल ने पंचनामा बनाकर रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी। यह पहली बार है जब खेल मैदान को सुरक्षित करने के लिए सीमांकन कराया गया है। लोगों का कहना है कि शासकीय भूमि को सुरक्षित किया जाए एवं खेल मैदान को सुरक्षित किया जाए। सीमांकन के दौरान तहसीलदार रैपुरा संतोष अरिहा, राजस्व निरीक्षक रामकैलाश कोल, सदर पटवारी विनय गौतम, पटवारी जितेंद्र नामदेव, प्रमोद प्रजापति, शंकरलाल प्रजापति, सरपंच प्रतिनिधि अशोक जैन, वन विभाग से प्रेमशंकर सिंह एवं पुलिस बल से अतुल मेहरा एवं राहुल लोधी भी मौके पर मौजूद रहे।

तहसीलदार ने खेल मैदान की बदहाली के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग को लिखा पत्र

खिलाडियों द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद रैपुरा प्रभारी तहसीलदार संतोष अरिहा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला प्रभारी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने खेल मैदान की सुरक्षा जाली जो आसामाजिक तत्वों द्वारा तोड दी गई है उस पर उन लोगों के विरूद्ध कार्यवाही व इसके सुधार के लिए विभाग से अनुरोध किया है। वहीं खिलाडियों द्वारा दिए गए ज्ञापन के आधार पर तहसीलदार ने कलेक्टर पन्ना को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि खेल मैदान का नाम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखे जाने संबधी मांग खिलाडियों द्वारा रखी गई है।

Created On :   6 Nov 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story