Panna News: राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक रहे उपस्थित, जनजाति संभाग रहा विजेता

राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक रहे उपस्थित, जनजाति संभाग रहा विजेता
  • राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन
  • कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक रहे उपस्थित
  • जनजाति संभाग रहा विजेता

Panna News: 69वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता का समापन पॉलिटेक्निक मैदान पर कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार के मुख्य आतिथ्य व पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू की अध्यक्षता और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। राज्य स्तर की इस खो-खो प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 10 संभागों के 14 वर्ष से कम के बालक-बालिकाओं की खो-खो टीम ने भाग लिया। समापन स्थल पर जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे, सहायक संचालक अमित जैन और जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद सभी 10 संभागों के खिलाडियों ने संयुक्त होकर मध्य प्रदेश के दल के रूप में मार्च पास्ट करते हुए अतिथियों और ध्वज को सलामी दी। मार्च पास्ट का नेतृत्व फील्ड मार्शल समीम खान, मनोज खरे, सृष्टि श्रीवास्तव व इरफान खान कर रहे थे। उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश ने प्रतियोगिता की संक्षिप्त जानकारी दी। साथ ही प्रतियोगिता संपन्न कराने आए हुए स्टेट ऑफिशल्स एस.डी. सिंह रीवा संभाग और जाकिर खान जनजाति कार्य विभाग संभाग ने प्रतियोगिता का सकारात्मक फीड बैक प्रस्तुत किया। समापन के अवसर पर लिस्यु आनंद स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और फिटनेस अकैडमी की ओर से मार्शल आर्ट का डेमो भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार रिछारिया और देवेंद्र राठौर ने किया।

व्यवस्थाओं से कलेक्टर हुईं संतुष्ट

प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर कलेक्टर ऊषा परमार ने अपने उद्बोधन में आयोजन समिति के प्रबंध और व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए विजेता और विजेता टीमों को उनकी सफलता पर बधाई दी। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह विद्यार्थियों के जीवन में खेल को भी नितांत आवश्यक बताया।

मेजबान सागर संभाग रहा उप विजेता

पांच दिन तक चली प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग में कुल मिलाकर 48 मैच खेले गए । बालक वर्ग के संघर्षपूर्ण और रोमांचक फाइनल में जनजाति कार्य विभाग ने सागर संभाग को 18-15 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया जिससे सागर संभाग उप विजेता रहा। बालिका वर्ग खो-खो में भी जनजाति कार्य विभाग जबलपुर को 17-12 से हराकर विजेता बने। विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों ने शिक्षा विभाग पन्ना की ओर से ट्रॉफी मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही समाजसेवी रामकृपाल जडिया की ओर से उपलब्ध कराए गए उपविजेता टीमों के 48 खिलाडियों को विशेष पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदत्त किए गए। समापन के अवसर पर पॉलिटेक्निक प्रचारक अरविंद त्रिपाठी, डीपीसी अजय गुप्ता, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सचिव शिवकुमार मिश्र, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी धुव्र प्रताप सिंह सहित सभी 10 संभागों के दल प्रबंधक नगर की शैक्षिक संस्थानों के प्राचार्य, खेल शिक्षक, खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Created On :   6 Nov 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story