- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने श्री जुगल किशोर जी मंदिर...
Panna News: कलेक्टर ने श्री जुगल किशोर जी मंदिर व धरम सागर तालाब का किया औचक निरीक्षण

- कलेक्टर ने श्री जुगल किशोर जी मंदिर व धरम सागर तालाब का किया औचक निरीक्षण
- अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का औचक निरीक्षण किया
Panna News: कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार ने आज ०5 नवंबर की सुबह श्री जुगल किशोर जी मंदिर, धरमसागर तालाब, रिंगरोड सहित शहर के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्री जुगल किशोर लोक निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री जुगल किशोर लोक निर्माण का लिया जायजा
कलेक्टर ने श्री जुगल किशोर जी मंदिर के सामने चल रहे जुगल किशोर लोक निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़े -बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ टिप्पणी से आक्रोश, धाम सुंदरकाण्ड मंडल केन्द्रीय समिति के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन
मटेरियल की समस्या पर दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान ठेकेदार ने कलेक्टर श्रीमती परमार को निर्माण कार्य के लिए आने वाले मटेरियल में हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार को निर्देश दिए कि वह मौके पर ही मटेरियल के लिए एक स्थल सुनिश्चित करें ताकि कार्य में बाधा न आए। कलेक्टर ने इसके अलावा पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। उनका यह औचक निरीक्षण शहर में चल रहे विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था।
निरीक्षण के दौरान यह अधिकारी रहे मौजूद
कलेक्टर श्रीमती परमार के साथ इस निरीक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, पन्ना एसडीएम संजय नागवंशी, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमाशंकर मिश्रा तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Created On :   6 Nov 2025 1:11 PM IST













