Panna News: बुंदेलखण्ड का लोक नृत्य दिवारी आयोजित, सुडौर ने पाया प्रथम स्थान

बुंदेलखण्ड का लोक नृत्य दिवारी आयोजित, सुडौर ने पाया प्रथम स्थान
  • बुंदेलखण्ड का लोक नृत्य दिवारी आयोजित
  • सुडौर ने पाया प्रथम स्थान

Panna News: शाहनगर विकासखण्ड के बिसानी गांव में ०4 नवम्बर मंगलवार को ग्राम पंचायत बिसानी बजार परिसर पर दोपहर ०2 बजे बुन्देलखण्ड का लोक नृत्य दिवारी का आयोजन कराया गया। इस दिवारी नृत्य में शाहनगर, सुङौर, जनगना, रोहनियां, बिसानी, अमुंआ, आमा सुङौर सहित 15 पंचायतो की दिवारी टीमें शमिल हुईं। इस लोकनृत्य में एक से बढक़र एक रंग परिधानों एवं नगढिया, ढोलक, सारंगी सहित अन्य वाद्यं यत्रों की ध्वनियों में छोटे ग्वाले से लेकर बङे-बुजुर्ग जमकर थिरके। जहां सुङौर पंचायत की दिवारी नृत्य की टीम ने अपने अद्भुत कला कौशल के प्रभाव से सबका मन मोह लिया। जिसमें प्रथम नृत्य सुङौर टीम का रहा जिनकी टीम को श्रीफल व शाल भेंट करते हुए 21०० रूपये दिये गये। अन्य सभी टीमों को सांत्वना स्वरूप 500 रूपये, श्रीफल, शाल व फर्स भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव, शाहनगर जनपद कार्यक्रम अधिकारी संजय खरे, सेक्टर अधिकारी मोती सिंह अध्यक्ष बिसानी सरपंच श्रीमति शशिकला चौधरी, सचिव सतीश दहायत, जीआरएस प्रवीण गौतम एवं शिक्षक राजेश यादव सहित ग्रामीणजन शामिल रहे।

Created On :   6 Nov 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story