- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रकों की तिरपाल काटकर चोरी करने...
Panna News: ट्रकों की तिरपाल काटकर चोरी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना व साथी गिरफ्तार

- ट्रकों की तिरपाल काटकर चोरी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना व साथी गिरफ्तार
- नागपुर, हैदराबाद व तेलंगाना राज्य की ओर फरार हो गया था
Panna News: रैपुरा थाना क्षेत्र में ट्रकों की तिरपाल काटकर माल चोरी करने वाली घटनाओं में संलिप्त अंतरजिला गिरोह के मुख्य सरगना मुस्तकीम खान पिता मुकीम खान उम्र २९ वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक ०८ सीताबावली थाना कोतवाली दमोह एवं उसके साथी भूरा खान उर्फ मुस्तकीम पिता अजीम खान उम्र २८ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ०७ थाना हिंडौरिया जिला दमोह को पुलिस ने आज ०५ नवम्बर को मुखबिर सूचना के आधार पर बांदकपुर दमोह के जंगल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं तथा इस प्रकरण में संलिप्त एक विधि विरुद्ध बालक को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
उक्त गिरोह घटना दिनांक के तुरंत बाद नागपुर, हैदराबाद व तेलंगाना राज्य की ओर फरार हो गया था तथा लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस की गिरफ्त से बचने का प्रयास कर रहा था। लगातार पतारसी, तकनीकी निगरानी एवं मुखबिर तंत्र की सक्रियता से पुलिस टीम द्वारा इन आरोपियों को ट्रैक कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। यह यह गिरोह पन्ना, दमोह, सागर छतरपुर सहित आसपास के जिलों में ट्रकों की तिरपाल काटकर हाइवे पर माल चोरी की घटनाओं को लंबे समय से अंजाम देता रहा है।
यह रहे कार्यवाही में शामिल
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक संतोष सिंह यादव, रैपुरा पुलिस टीम एवं साइबर सेल टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा इस कार्यवाही के लिए टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।
Created On :   6 Nov 2025 2:07 PM IST














