- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला स्तरीय युवा उत्सव २०० से अधिक...
Panna News: जिला स्तरीय युवा उत्सव २०० से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा, लोक नृत्य व लोक गायन की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन को मोहा

Panna News: 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 की तैयारियों के क्रम में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आज मंगलवार 4 नवंबर को जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग पन्ना के तत्वावधान में नगर के जगदीश स्वामी टाउन हॉल में हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह परमार तथा विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया गया। शुभारंभ सत्र का संचालन राजकुमार रिछारिया ने किया। उत्सव के तहत सामूहिक लोक गायन, लोक नृत्य, भाषण, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला और विज्ञान प्रदर्शनी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में 200 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी मोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने लोकतंत्र और आपातकाल जैसे समसामयिक विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से रखे। वहीं कविता लेखन व विज्ञान प्रदर्शनी में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव युवाओं के लिए एक सशक्त मंच है जो जिले से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक उनके गुणों को पहचान और सम्मान दिलाता है।
यह भी पढ़े -ऐप की तकनीकी त्रुटियों से परेशान हो रहे अतिथि शिक्षक, ई-अटेंडेंस में एक दिन के अवकाश पर कट गया सात दिन का वेतन
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में परिणाम हुए घोषित
जिला स्तरीय युवा उत्सव के विभिन्न विधाओं में शानदार प्रस्तुतियों के उपरांत निर्णायकों द्वारा परिणाम घोषित किए गए। सामूहिक लोक गायन में हर्ष गु्रप छत्रसाल कॉलेज ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि गोलू बुंदेली गु्रप द्वितीय और शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज ने तृतीय स्थान पाया। कहानी लेखन में अभिनव व्यास प्रथम, ज्ञानेन्द्र कुशवाहा द्वितीय और ध्रव पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे। कविता लेखन प्रतियोगिता में पूजा त्रिपाठी प्रथम, गणेश सिंह द्वितीय और नीति जगवानी तृतीय रहीं। भाषण प्रतियोगिता में मानवी यादव को प्रथम, ओम प्रकाश तिवारी को द्वितीय और जीतेन्द्र गुर्जर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।विज्ञान प्रदर्शनी में विपिन विश्वकर्मा प्रथम, सुनील चौधरी द्वितीय और विकास गर्ग तृतीय स्थान पर रहे।लोक नृत्य श्रेणी में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, पन्ना की प्रस्तुति को प्रथम स्थान, कृषि महाविद्यालय को द्वितीय तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज पवई को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पेंटिंग प्रतियोगिता में दिव्यांशी लोध को प्रथम, सत्यम बागरी को द्वितीय और रोशनी यादव को तृतीय स्थान मिला।
विजेताओं को किया गया पुरूस्कृत
जिला स्तरीय युवा उत्सव के विजेता प्रतिभागियों को समापन कार्यक्रम में एसडीओपी पन्ना एवं प्रभारी खेल अधिकारी एस.पी.एस बघेल द्वारा प्रमाण पत्र तथा शील्ड मेडल देकर पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान पॉलीटेक्निक कालेज के प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी सहित विभिन्न महाविद्यालयों केन्द्रीय विद्यालय से आए शिक्षकगण खेल युवा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे बताया गया है कि आयोजित विधाओ में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी युवक अपनी विधाओ में संभाग स्तर पर आयोजित संभागीय युवा उत्सव मेें सहभागिता करेगें।
Created On :   5 Nov 2025 4:10 PM IST













