Panna News: ऐप की तकनीकी त्रुटियों से परेशान हो रहे अतिथि शिक्षक, ई-अटेंडेंस में एक दिन के अवकाश पर कट गया सात दिन का वेतन

ऐप की तकनीकी त्रुटियों से परेशान हो रहे अतिथि शिक्षक, ई-अटेंडेंस में एक दिन के अवकाश पर कट गया सात दिन का वेतन
  • ऐप की तकनीकी त्रुटियों से परेशान हो रहे अतिथि शिक्षक
  • ई-अटेंडेंस में एक दिन के अवकाश पर कट गया सात दिन का वेतन

Panna News: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जिस ऐप का उपयोग किया जा रहा है। विकासखंड अजयगढ़ जिला पन्ना संकुल बनहरीकला में उसकी तकनीकी खराबियां अब सामने आने लगी हैं। कई अतिथि शिक्षकों द्वारा पूरे माह नियमित उपस्थिति दर्ज की गई लेकिन वेतन का भुगतान काट कर किया गया है। विकासखंड में एक अतिथि शिक्षक मोहम्मद वसीम खान ऐसे भी है जिन्होंने 17 अक्टूबर का अवकाश लिया और उसकी वेतन 23 अक्टूबर तक की वेतन काटी गई और उस अतिथि शिक्षक की वेतन अक्टूबर माह में केवल 20 दिन की जनरेट की गई है। क्योंकि अतिथि शिक्षक के वेतन का भुगतान अब ई-अटेंडेंस के आधार पर करने के आदेश दिए गए हैं।

अतिथि शिक्षक मोहम्मद वसीम खान ने सवाल खड़े किए हैं कि आखिर ऐसे ऐप के माध्यम से वेतन के निर्धारण की प्रक्रिया क्यों लागू की जा रही है। क्या यह अतिथि शिक्षकों के साथ किसी बड़े छलावे की शुरुआत तो नहीं है। विकासखंड अजयगढ़ के अतिथि शिक्षक का कहना है कि आखिर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज ही करानी है तो यह काम सरकारी एजेंसी को क्यों नहीं दिया गया। निजी ऐप के माध्यम से अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति और वेतन जनरेट करना न केवल डेटा सुरक्षा और गोपनीयता पर प्रश्न खड़ा करता है बल्कि यह अतिथि शिक्षक समुदाय के सम्मान, गरिमा और विश्वास के साथ भी खुला खिलवाड़ है। अतिथि शिक्षक संघ मांग करता है कि जब तक यह प्रणाली पूर्ण रूप से पारदर्शी, त्रुटिरहित और सरकारी नियंत्रण में न आ जाए तब तक ई-अटेंडेंस आधारित वेतन प्रणाली को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए।

Created On :   5 Nov 2025 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story