Panna News: पन्ना में पृथ्वी परिक्रमा, देशभर से पहुंचे हजारों श्रद्धालु

पन्ना में पृथ्वी परिक्रमा, देशभर से पहुंचे हजारों श्रद्धालु
  • बुंदेलखंड धार्मिक नगरी पन्ना में इन दिनों भक्तिभाव और आस्था का माहौल छाया
  • पन्ना में पृथ्वी परिक्रमा, देशभर से पहुंचे हजारों श्रद्धालु

Panna News: बुंदेलखंड धार्मिक नगरी पन्ना में इन दिनों भक्तिभाव और आस्था का माहौल छाया हुआ है। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर यहां चार शताब्दियों से चली आ रही पवित्र परंपरा पृथ्वी परिक्रमा का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो रहा है। प्रख्यात श्री प्राणनाथ जी मंदिर परिसर और आसपास के समूचे क्षेत्र में देश के कोने-कोने से आए हजारों श्रद्धालु सुंदरसाथ एकत्र हुए हैं जो इस दिव्य परिक्रमा के माध्यम से अपनी आत्मा को परमधाम से जोडऩे का भाव रखते हैं। पन्ना स्थित श्री प्राणनाथ जी मंदिर प्रणामी संप्रदाय का सबसे बड़ा तीर्थस्थल माना जाता है जहाँ लगभग चार सौ वर्षों से यह अद्भुत परंपरा निरंतर चली आ रही है। माना जाता है कि शरद पूर्णिमा के ठीक एक माह बाद अर्थात कार्तिक पूर्णिमा के दिन पृथ्वी परिक्रमा की जाती है।

देश के विभिन्न प्रांतों के हजारों श्रद्धालु सुंदरसाथ यहां की धरा को चूमते हैं। भक्तजन इस दिन देश के विभिन्न प्रांतों से पन्ना पहुंचते हैं। कुछ श्रद्धालु नेपाल एवं अन्य देशों से भी आते हैं। यह परिक्रमा पन्ना नगर की सीमाओं के चारों ओर होती है जिसमें किलकिला नदी के किनारे और पहाड़ी मार्गों से गुजरते हुए श्रद्धालु नदियों, वृक्षों और मंदिरों को प्रणाम करते हैं। यह परिक्रमा लगभग 20 किलोमीटर लंबी मानी जाती है और इसे पूरा करने में भक्तों को कई घंटे लगते हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी परिक्रमा का समापन श्री प्राणनाथ जी मंदिर में विशेष आरती और महाप्रसाद के साथ होगा। हजारों श्रद्धालु इस भावनात्मक क्षण के साक्षी बनकर अपने जीवन को धन्य मानते हैं।

Created On :   5 Nov 2025 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story