- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जेठानी व देवरानी ने महिला के साथ की...
Panna News: जेठानी व देवरानी ने महिला के साथ की मारपीट

Panna News: बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम हीरापुर निवासी श्रीमती सीमा वर्मा पति जयकरण वर्मा उम्र 30 वर्ष ने थाना बृजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 31 अक्टूबर की सुबह लगभग ०7 बजे वह अपनी छानी के नीचे का गोबर उठा रही थीं। इस दौरान गायों को हांकते समय उन्होंने पशुओं को गाली दी जिस पर सामने रहने वाली छोटकुमारी पत्नी श्यामलाल वर्मा तथा उसकी देवरानी शकुन्तला पत्नी लक्ष्मण वर्मा ने आपत्ति जताई। रिपोर्ट के अनुसार दोनों महिलाओं ने सीमा वर्मा को अपशब्द कहकर उनके दरवाजे पर आकर बाल पकडक़र हाथ-घूंसों, लात और टिहुनी से मारपीट की जिससे वह घायल होकर गिर पड़ीं। चीख सुनकर मौके पर चुन्नू वर्मा ने बीचबचाव किया। सीमा वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गईं। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   5 Nov 2025 1:32 PM IST













