- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ककरहटी में बंदरों का आतंक, ग्रामीण...
Panna News: ककरहटी में बंदरों का आतंक, ग्रामीण त्रस्त कलेक्टर को दिया आवेदन

Panna News: जिले के नगर ककरहटी में बंदरों के बढते आतंक से परेशान होकर नगरवासियों ने मंगलवार ०4 नवम्बर 2025 को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को एक आवेदन पत्र सौंपा है। नगरवासियों ने बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि बंदरों का आतंक लगभग 10 वर्षों से है जिसके कारण ककरहटी निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। बंदरों के डर से लोग खाने-पीने का समान अपनी घर के बाहर य छतों पर सुखा भी नहीं पा रहे हैं। वह घरों में घुसकर छप्पर और कीमती सामान को तोड देते हैं। नगरवासियों का कहना है कि वह कई बार चौकी और सीएम हेल्पलाईन 181 पर शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन सरकारी अधिकारियों द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। शिकायत में लाल मुंह वाले और काले मुंह वाले दोनों प्रकार के बंदरों के आतंक का लेख है जिससे लोग परेशान हैं। समस्त नगरवासियों ने इस समस्या को लेकर कलेक्टर को आवेदन सौंपा है। आवेदन सौंपने वालों में जीतेन्द्र सिंह यादव, रवि विश्वकर्मा, पूरन सेन, जीतू, राम गोपाल, दीपेंद्र विश्वकर्मा, रमेश कुमार, राहुल अहिरवार, नयन बसौदी, हरिराम गुप्ता, लक्षमन यादव, अजय अहिरवार व अन्य शामिल रहे।
Created On :   5 Nov 2025 1:51 PM IST













