Panna News: कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों को मिला सडक सुरक्षा का संदेश

कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों को मिला सडक सुरक्षा का संदेश

Panna News: पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार सोमवार को थाना कोतवाली परिसर में यातायात प्रभारी निरीक्षक श्रीमती नीलम लक्षकार द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती बंदना सिंह चौहान के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र के दौरान निरीक्षक श्रीमती नीलम लक्षकार ने कहा कि सडक सुरक्षा सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और यातायात नियमों का पालन करके ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि हेलमेट न पहनना सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु का प्रमुख कारण बनता जा रहा है। इसलिए दोपहिया वाहन चालकों के साथ-साथ पीछे बैठने वाले सवारियों के लिए भी आईएसआई मार्क वाला हेलमेट पहनना अनिवार्य है। निरीक्षक नीलम लक्षकार ने उपस्थित पुलिसकर्मियों से आग्रह किया कि वे स्वयं हेलमेट को सुरक्षा कवच के रूप में अपनाएं तथा अपने परिवार और आम नागरिकों को भी सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि चारपहिया वाहनों में चालक सहित सभी यात्रियों को सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है।

Created On :   4 Nov 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story