Panna News: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेजबान सागर संभाग सेमीफायनल में पहुंचा

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेजबान सागर संभाग सेमीफायनल में पहुंचा

Panna News: पॉलिटेक्निक मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता में मेजबान सागर संभाग ने उज्जैन को एक पारी ०7 अंक और शहडोल को 3 के मुकाबले 24 अंकों से हराकर प्रतिष्ठा पूर्ण सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां उसका मुकाबला इंदौर से होगा। प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए मैचों में बालक वर्ग में भोपाल ने जबलपुर को 1१-09 से जनजातीय विकास संभाग ने शहडोल को 12-3 से जबलपुर ने ग्वालियर को 16-14 से सागर ने शहडोल को 24-3 और उज्जैन को एक पारी 7 अंक से भोपाल ने इंदौर को 10-7 से हराया बालिका वर्ग में सागर ने रीवा एक पारी चार अंक से जनजाति विकास संभाग ने उज्जैन को 18.01 से जबलपुर ने ग्वालियर को 24-00 और नर्मदा पुरम को 11-4 से इंदौर ने भोपाल को 15-8 से रीवा ने शहडोल को 17-6 से और नर्मदा पुरम ने ग्वालियर को 17-00 से पराजित किया। तीसरे दिन के मैचों में खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने के लिए नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा, यातायात प्रभारी नीलम लक्ष्यकार जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सचिव शिव कुमार मिश्रा, पत्रकारगण, डायमण्डल पब्लिक स्कूल संचालक सेवक लाल कुशवाहा, डीएसओ राजेश मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

आज खेले जाएंगे सेमीफाइनल

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से पॉलिटेक्निक मैदान में सेमी फाइनल खेले जाएंगे बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल जनजातीय विकास संभाग और भोपाल संभाग तथा दूसरा सेमीफाइनल इंदौर और सागर के बीच खेला जाएगा। बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल जनजाति विकास संभाग और इंदौर के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल जबलपुर और उज्जैन के बीच खेला जाएगा। मंगलवार शाम को ही तीसरे स्थान के लिए मैच तथा फाइनल मैच खेला जाएगा प्रतियोगिता का समापन ०5 नवंबर बुधवार को होगा।

खिलाडियों के सम्मान में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी संभागों से आए हुए खिलाडियों के सम्मान में आज डायमंड पब्लिक स्कूल जहां सभी खिलाडियों की भोजन व्यवस्था की गई है। जिसमें खिलाड़ी छात्र-छात्राएं और आयोजन समिति के सदस्य अपने-अपनी प्रस्तुति देंगे।

Created On :   4 Nov 2025 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story