- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - पन्ना
 - /
 - चार पहिया की ठोकर से दो छात्र घायल
 
Panna News: चार पहिया की ठोकर से दो छात्र घायल

Panna News: शहर के बेनीसागर तिगड्डा पास एक अज्ञात चार पहिया की ठोकर से दो छात्रों की घायल हो जाने की घटना सामने आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष पटेल पिता पप्पू पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी निवाहारी गुनौर अपने साथी विकास राय पिता अभिषेक राय उम्र 18 वर्ष छत्रशाल कॉलेज में प्रथम वर्ष का पेपर देने के बाद अपनी नई स्कूटी से बस स्टैंड तरफ जा रही थी तभी अचानक बेनीसागर के पास एक अज्ञात चार पहिया ने बुरी तरह ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्कूटी पर सवार छात्र वहीं पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें दुकानदारों के द्वारा ऑटो में बिठाकर जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायलों को भर्ती कर इलाज जारी कर दिया गया वहीं विकास के सिर, हांथ, गर्दन व कंधे सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं वहीं मनीष पटेल को सिर और हाथ में गंभीर चोटे बताई जा रही हैं।
Created On :   4 Nov 2025 2:46 PM IST













