Panna News: 4 नवम्बर से घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ, निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए विधानसभावार बीएलओ का हुआ प्रशिक्षण

4 नवम्बर से घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ, निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए विधानसभावार बीएलओ का हुआ प्रशिक्षण

Panna News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गत दिवस मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है जिसके तहत मंगलवार से शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर.घर जाने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा भी बीएलओ की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के संबंध में विधानसभा क्षेत्र स्तर पर सोमवार को बीएलओ सहित बीएलओ सुपरवाईजर एवं नवसृजित मतदान केन्द्रों के बीएलओ का जरूरी प्रशिक्षण भी संपन्न हो गया है। निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर संपन्न प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बीएलओ को आयोग के निर्देश अनुरूप मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य आवश्यक समन्वय सहित निष्पक्षता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

अब 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचकर प्रत्येक मतदाता को दो प्रतियों में गणना पत्रक का वितरण किया जाएगा। इसमें मतदाता अपनी जानकारी दर्ज कर पत्रक को वापस करेंगे। गणना पत्रक के साथ किसी प्रकार का दस्तावेज संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान ०9 दिसम्बर से ०8 जनवरी के दौरान नए मतदाताओं के नाम भी जोडे जाएंगे। मृत, दोहरे अथवा विस्थापित मतदाताओं के नाम हटाने के साथ आवश्यक संशोधन का कार्य भी किया जाएगा। ०9 दिसम्बर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर 8 जनवरी तक निरंतर दावा आपत्तियों के आवेदन लिए जाएंगे। ०9 दिसम्बर से 31 जनवरी तक दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।

Created On :   4 Nov 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story