- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - पन्ना
 - /
 - बदहाली की कगार में रैपुरा का खेल...
 
Panna News: बदहाली की कगार में रैपुरा का खेल मैदान, खिलाडियों ने तहसीलदार के सामने रखी मांग

Panna News: कस्बे के संजयनगर में स्थित एक मात्र खेल मैदान की हालत बदतर हो चुकी है। लोगों ने निकलने के लिए फेंसिंग को तोड़ रास्ता बना लिया है तो खिलाडियों के लिए बनाए गए कमरे में पशुओं का डेरा रहता है। कमरे में बने दोनों शौचालय क्षतिग्रस्त हो चुके हैं अंदर लगा मार्बल टूट गया है। आराजक तत्वों ने कमरे में लगी बड़ी-बड़ी खिड़कियों के कांच तोड दिए है। कमरे में लगी बिजली के स्विच बोर्ड गायब है तो अंदर बिछी तार भी चोरी हो चुकी है। मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है हम जब कमरे में दाखिल हुए तो दरवाजे पर ही पशु खड़े थे। अंदर कमरे में गोबर के अलावा कुछ नहीं था। इस हालत को सुधारने खिलाडियों को आगे आना पड़ा। यहां सुबह प्रैक्टिस करने आने वाले खिलाडियों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया है एवं इस बदहाल खेल मैदान को सुधारने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े -4 नवम्बर से घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ, निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए विधानसभावार बीएलओ का हुआ प्रशिक्षण
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अनदेखी पड रही भारी
यह खेल मैदान खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से बनाए गए थे परंतु वर्षो से न तो इनका कोई रखरखाव किया गया न तो इसके सुधार कार्य के लिए कोई कदम उठाया गया। हालत यह है कि जनता का पैसा किस तरह बर्बाद होता नजर आ रहा है। खिलाडियों ने कहा कि हमें सुधार कार्य के लिए कभी कोई आता ही नहीं। मैदान को सिर्फ आवारा छोड़ दिया गया है न तो तार फेंसिंग चुराने वालों पर कोई कार्यवाही होती है न खिलाडियों के लिए बनाए गए कमरे से पंखा, बोर्ड और बिजली के अन्य उपकरणों को चोरी करने वालों की शिकायत हुई।
इनका कहना है
मुझे आवेदन दिया गया है मैंने खेल मैदान देखा है इसकी हालत खराब है। मैं मामले में संबंधित विभाग को कार्यवाही के लिए लिखूंगा।
संतोष अरिहा, प्रभारी तहसीलदार रैपुरा
Created On :   4 Nov 2025 2:43 PM IST













