- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - पन्ना
 - /
 - सिविल लाइन में अमानक स्पीड ब्रेकर...
 
Panna News: सिविल लाइन में अमानक स्पीड ब्रेकर बने जानलेवा, हादसों के बावजूद प्रशासन मौन

Panna News: नगर के सिविल लाइन क्षेत्र में अमानक निर्धारित मापदंड से अलग स्पीड ब्रेकरों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिससे नागरिकों में गहरा रोष है। इन ब्रेकरों को हटाने और मानक अनुसार बनाने के लिए सीएम हेल्पलाइन शिकायत क्रमांक 31234040 पर शिकायत दर्ज होने और अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यह भी पढ़े -धरम सागर तालाब घाट में हुआ दीपोत्सव समारोह, 11 हजार दीप प्रज्जवलित, भगवान श्रीराम केन्द्रित भजन संध्या का आयोजन
हादसों की लंबी फेहरिस्त
इस क्षेत्र में अवैध स्पीड ब्रेकरों की वजह से दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। हाल ही में महाशिवरात्रि की रात को पन्ना नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के पति नरेश पाठक भी इसी समस्या का शिकार हुए थे। उनकी गाड़ी ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई थी जिसके परिणामस्वरूप उनका एक पैर दो जगह से टूट गया था। आज सोमवार ०3 नवंबर को भी एक हादसा हुआ जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ऊषा गर्ग अपनी ड्यूटी से सिंचाई कॉलोनी स्थित घर लौट रही थीं। सिविल लाइन पर उनकी स्कूटी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह सडक़ पर गिर गईं और उन्हें मामूली अंदरूनी चोटें आईं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सडक़ पर मौजूद खतरनाक ब्रेकरों के कारण वाहनों की गति और नियंत्रण प्रभावित होता है जिससे दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं।
यह भी पढ़े -कार सहित एक लाख की शराब पकडकर पुलिस ने की जप्त, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, दो फरार पुलिस कर रही है तलाश
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत और फिर वादाखिलाफी
स्थानीय नागरिक द्वारा ०3 मार्च 2025 को सीएम हेल्पलाइन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत एल-4 उच्चतम स्तर तक पहुंची जिसके बाद नगर पालिका के अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि अमानक ब्रेकरों को हटाकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल द्वारा दिए गए मापदंडों के अनुसार नए स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए ठेकेदार को निर्देश दे दिए गए हैं। इस आश्वासन के बाद 26 सितंबर 2025 को शिकायत कटवा दी गई।
यह भी पढ़े -कार सहित एक लाख की शराब पकडकर पुलिस ने की जप्त, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, दो फरार पुलिस कर रही है तलाश
नागरिकों की मांग
बार-बार हो रहे हादसों के बावजूद नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल मांग की है कि सिविल लाइन पर बने सभी अवैध स्पीड ब्रेकरों को तुरंत हटाया जाए। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्धारित मापदंडों के अनुसार, सुरक्षित और मानक स्पीड ब्रेकरों का निर्माण किया जाए जिससे सडक़ दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से विराम लग सके।
Created On :   4 Nov 2025 2:31 PM IST












