Panna News: कार सहित एक लाख की शराब पकडकर पुलिस ने की जप्त, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, दो फरार पुलिस कर रही है तलाश

कार सहित एक लाख की शराब पकडकर पुलिस ने की जप्त, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, दो फरार पुलिस कर रही है तलाश

Panna News: पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक कार जप्त की गई है। एसपी श्रीमती नायडू के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुश्री वंदना चौहान, एसडीओपी एस.पी. सिंह बघेल के निर्देशन व थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने ०1 नवम्बर की देर शाम मुखबिर की सूचना पर जंगल ढाबा मोड़ के पास कार क्रमांक एमपी-३५-जेडसी-8694 को रोककर तलाशी ली। वाहन से 20 कार्टून में भरी कुल 992 क्वार्टर करीब 178.56 लीटर अंग्रेजी गोवा एवं देशी मदिरा प्लेन व मसाला की अवैध शराब बरामद हुई।

जप्त शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये और वाहन की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों लकी उर्फ संतोष कोंदर पिता परमलाल कोंदर उम्र 2४ वर्ष निवासी माया डीलक्स सामने आगरा मोहल्ला पन्ना, दीपक कुशवाहा पिता जगदीश कुशवाहा उम्र 36 वर्ष निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना और रामप्रकाश उर्फ रंगा सेन पिता अच्छेलाल सेन उम्र 35 वर्ष निवासी पुरानी मेनका टीकज के पीछे पन्ना आबाकरी एक्ट की धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह शराब अबरार अली कुंजवन रोड पन्ना और शमशेर खान निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना के कहने पर नागौद क्षेत्र से लाई गई थी। दोनों मुख्य फरार हैं पुलिस ने बताया कि दोनों की जल्दी ही गिरफ्तारी की जायेगी। इस कार्रवाही में सहायक उपनिरीक्षक कुंजबिहारी कोल, प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, सुनील पाण्डेय, अशोक सिंह, चालक मुन्नालाल कोल, आरक्षक धर्मेन्द्र प्रजापति महेन्द्र चढार, शैलेन्द्र बागरी तथा सत्यनारायण अग्निहोत्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Created On :   3 Nov 2025 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story