- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा में सूने घर में चोरों ने किए...
Panna News: रैपुरा में सूने घर में चोरों ने किए हांथ साफ, पुलिस जांच में जुटी

Panna News: रैपुरा के कटनी रोड स्थित शहीद द्वार के पास शनिवार सुबह चोरों ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार सीसीटीव्ही ०१ नवंबर की सुबह लगभग साढ़े चार बजे सुबह चोर घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ अंदर घुसे। घर के अंदर चार अन्य कमरों के तालों को तोडक़र कई कीमती सामान की चोरी की। घर में रहने वाले दो भाइयों का परिवार तीर्थ करने बाहर गया हुआ था। उनका एक बेटा बड़े पिता जी के पास ही बने मकान में रात को रुका हुआ था। जब सुबह वह घर पहुंचा तो दरवाजा खुला देख परिजनों को सूचित किया।
सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही शुरू की। पन्ना से डॉग स्क्वाड एवं फारेसिंक टीम ने मौके पर फिंगर प्रिंट बगैरह भी एकत्रित किए। रैपुरा पुलिस पूरे कस्बे के सीसीटीवी कैमरों को देख कर चोरोंं की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही वह चोरों को पकडऩे में कामयाब हो जाएगी। फिलहाल जानकारी के अनुसार चोरी की घटना वाले मकान के बगल में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में दो व्यक्ति चोरी करके घर में घुसते हुए एवं एक घंटे बाद बाहर निकलते दिख रहे हैं। इस घटना से कस्बे में सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित नजर आए। उन्होंने प्रशासन एवं सरकार से मुख्य चौराहों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने की मांग की है।
Created On :   3 Nov 2025 2:36 PM IST














